
- समाजवादी पार्टी में आजम खान को लेकर विवाद बढ़ गया है, जो सड़क तक पहुंचा है
- अखिलेश यादव के जन्मदिन पर कार्यक्रम में कई बड़े नेता शामिल नहीं हुए
- आजम खान की पत्नी के बयान ने विवाद की शुरुआत की थी
- समर्थकों ने आजम खान के समर्थन में नारेबाजी की और विरोधियों को बाहर करने की मांग की
समाजवादी पार्टी में आजम खान को लेकर घमासान मच गया है. इतन ही नहीं बात इतनी बढ़ गई है कि लड़ाई सड़क तक पहुंच गई है और अखिलेश यादव के जन्मदिन पर ये झगड़ा सबके सामने आ गया है. इस दौरान आजम खान के समर्थन में नारे लगाए गए और कुछ ने तो एसटी हसन हटाओ के नारे भी लगाए. दरअसल, इस विवाद की शुरुआत आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा के बयान से हुई थी.
जेल में बंद आजम से मिलने के बाद तंजीन ने कहा था मुझे किसी से कोई उम्मीद नहीं हैं. उनसे ये सवाल पूछा गया था कि आखिर क्यों समाजवादी पार्टी के बड़े नेता जेल में आजम से मिलने नहीं आते हैं.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन था जिसके लिए मुरादाबाद के समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय से सभी सांसदों, विधायकों और पार्टी के नेताओं को पार्टी जिला कार्यालय पर शाम 5 बजे आ कर सपा प्रमुख के जन्मदिन को लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाते हुए केक काटने के लिए बुलाया गया था.
लेकिन इस कार्यक्रम में न तो मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा पहुंची और न ही राज्य सभा सांसद जावेद अली पहुंचे. इतना ही नहीं मुरादाबाद देहात के सपा विधायक नासिर कुरैशी और ठाकुरद्वारा के सपा विधायक नवाब जान खान भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. कांठ के सपा विधायक कमाल अख्तर भी केक काटे जाने के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे लेकिन रक्त दान और पौधा रोपण कार्यक्रम में वह भी मौजूद नहीं थे. इस दौरान सपा अध्यक्ष का जन्मदिन मनाने के लिए जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव और बिलारी के सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान और पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन, पूर्व विधायक हाजी रिजवान सहित कुछ अन्य सपा नेता मौजूद रहे.
सपा विधायक मोहम्मद फहीम और जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव सहित कुछ सपा नेताओं ने अखिलेश यादव के जन्मदिन पर रक्त दान भी किया. सपा के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में अखिलेश यादव के जन्म दिन कार्यक्रम करने के बाद शाम 5 बजे जिला मुख्यालय पर पहुंच कर जन्मदिन के केक काटे जाने के कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन कई बड़े नेताओं के इस कार्यक्रम में न पहुंचने और उनके समर्थकों द्वारा नारेबाजी करने से समाजवादी पार्टी में चल रही गुटबाज़ी खुल कर सामने आ गयी.
इस दौरान कार्यक्रम के अंत मे जब नेता जाने लगे तो सपा कार्यालय पर मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा के कुछ समर्थकों ने आज़म खान के समर्थन में नारेबाजी की और आज़म खान के विरोधियों को पार्टी कार्यालय से बाहर करने की मांग कर दी. ये कार्यकर्ता पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन के उस बयान का विरोध कर रहे थे जिसमें उन्होंने आज़म खान की पत्नी डॉ तज़ीन फ़ातिमा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव ने आज़म खान की बहुत मदद की है और आज़म परिवार को थैंक्स लेस नहीं होना चाहिये.
पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन का कहना है कि कार्यक्रम से निकलते समय उन्होंने कुछ लोगों की नारेबाजी को सुना था. ये लोग कार्यक्रम को खराब करना चाहते थे लेकिन कार्यक्रम बहुत अच्छे से हो गया था, वहीं सपा जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने कहा कि उन्होंने कोई नारे बाजी नहीं सुनी क्योंकि केक काटे जाने के बाद कार्यकर्ता हैप्पी बर्थ डे टू यू अखिलेश यादव बोल रहे थे. हमने कार्यक्रम में पार्टी के सभी नेताओं को बुलाया था कुछ नहीं आ पाए तो उनकी व्यस्तता रही होगी. अखिलेश यादव के जन्मदिन कार्यक्रम में कई नेताओं के न आने और फिर उनके समर्थकों के नारेबाजी करने से समाजवादी पार्टी में चल रही गुटबाजी देखने को मिली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं