विज्ञापन

लखनऊ में ई-रिक्शा पर छेड़छाड़, घबराई लड़की चलती गाड़ी से कूदी, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ में ई-रिक्शे पर युवती से छेड़छाड़ की कोशिश की गई. इस घटना से घबराई युवती ने चलती गाड़ी से छलांग लगा दी. जिससे वो बुरी तरह से जख्मी हो गई.

लखनऊ में ई-रिक्शा पर छेड़छाड़, घबराई लड़की चलती गाड़ी से कूदी, आरोपी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर. (AI)

यूपी की राजधानी लखनऊ में ऑटो में रेप की कोशिश में की गई हत्या की घटना के बाद एक बार फिर बैटरी रिक्शा पर छेड़खानी की कोशिश का मामला सामने आया है. इस छेड़छाड़ की कोशिश से घबराई युवती ने चलती गाड़ी से छलांग लगा दी. चलते हुए ई-रिक्शे से कूदने के बाद युवती गम्भीर रूप से घायल हो गई. मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के गुड़ंबा टेढ़ी पुलिया के पास ई-रिक्शे में सवार युवती ने ड्राइवर की छेड़छाड़ से परेशान होकर छलांग लगा दी. चलते हुए ई-रिक्शे से कूदने के बाद युवती गम्भीर रूप से घायल हो गई. 

छलांग लगाने के बाद भी आरोपी ने पीड़िता से की जबरदस्ती

ड्राइवर ने ई-रिक्श रोक कर युवती की पिटाई करते हुए उसे दोबारा से बैठाने का प्रयास किया, लेकिन राहगीरों को आते देख ड्राइवर भाग निकला. राहगीरों की मदद से ही पीड़िता अस्पताल पहुंची. हालत में सुधार होने पर पीड़िता ने गुड़ंबा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने आरोपी रिक्शा ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. 

लखनऊ के डीसीपी क्राइम कमलेश दीक्षित ने बताया कि मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए ई रिक्शा चालक और उसके अन्य 3 साथियों की गिरफ्तारी लखनऊ पुलिस ने कर ली है. मामले में हर आरोप पर बारीकी से जांच चल रही है. 

आजमगढ़ की पीड़िता, मामा के घर लखनऊ में रहती है

आरोप है कि आजमगढ़ निवासी 24 वर्षीय युवती बीते कुछ समय से हुसैनगंज में मामा के घर रह रही है. सोमवार को टेढ़ी पुलिया काम से जाना था. बर्लिंग्टन चौराहे के पास से टेढ़ी पुलिया के लिए ई-रिक्शे लिया था. टेढ़ी पुलिया के पास पहुंचने पर युवती ने ड्राइवर से ई-रिक्शा रोकने के लिए कहा लेकिन आरोपी ने रफ्तार कम नहीं की. 

आरोपी ने युवती का मुंह तक दबाया

वह ई-रिक्शा भगा कर एक नर्सिंग होम की तरफ ले जाकर युवती से छेड़छाड़ करने लगा. शोर मचाने का प्रयास करने पर आरोपित ने युवती का मुंह दबा दिया. ड्राइवर की हरकतों से परेशान हो चुकी युवती ने चलते हुए ई-रिक्शे से छलांग लगा दी. हाथ-पैर छिल गए और खून बहने लगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com