नवरात्रि पर्व के मद्देनजर गाजियाबाद नगरनिगम ने शहर में कच्चा मीट बेचने पर 2 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल पर रोक का फैसला किया है.गाजियाबाद नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से जारी लेटर में शहर में नवरात्रि के 9 दिनों तक मीट की दुकानों को पूरी तरह बंद रखने का आदेश दिया गया है. मेयर के निर्देश पर ये आदेश जारी किए गए हैं. पत्र में कहा गया है कि दो अप्रैल से 10 अप्रैल तक नवरात्रि पर्व का शुभारंभ हो रहा है, इसके मद्देनजर नगरीय क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था के साथ-साथ शहर के सभी मंदिरों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इस दौरान नवरात्र के दौरान शहर में संचालित सभी मीट-मांस की दुकानों को आगामी 9 दिनों के लिए बंद कराए जाने के लिए महापौर के कार्यालय से जारी पत्र में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए है.
पत्र में कहा गया है, सभी को निर्देशित किया जाता है कि नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने आवंटित क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के साथ शहर के सभी मंदिरों में साफसफाई की व्यवस्था की जाए. साथ ही शहर में चलने वाली मांस की सभी दुकानों को अगले नौ दिनों के लिए बंद कराना सुनिश्चित करें. लेटर की प्रतिलिपि महापौर, नगर आयुक्त और अपर निगम आयुक्त/वरिष्ठ प्रभारी स्वास्थ्य को भी भेजी गई है.
- ये भी पढ़ें -
* Odisha: सीएम नवीन पटनायक ने 5 किलो चावल फ्री बांटने की योजना सितंबर तक बढ़ाई
* "कब करेंगे लोगों की "परेशानी पे चर्चा": शरद पवार की पार्टी ने पूछा PM मोदी से सवाल
* "प्रशांत किशोर की 2024 चुनावों के प्लान को लेकर गांधी परिवार से बातचीत, 10 प्वाइंट्स
संसद में गूंजा मॉब लिंचिंग का मुद्दा, BSP सांसद बोले- SC के निर्देश के बावजूद केंद्र नहीं ला रहा कानून
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं