विज्ञापन

चांदी के रथ पर सवार होकर, हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ महानिर्वाणी अखाड़े ने निकाली भव्य शोभायात्रा

महानिर्वाणी अखाड़े ने सात किलोमीटर लंबी शोभा यात्रा के जरिए छावनी प्रवेश का कार्यक्रम अल्लापुर स्थित बाघम्बरी गद्दी स्थित अपने आश्रम से धूमधाम से शुरू किया. इस दौरान इस अखाड़े से जुड़े नागा सन्यासियों ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ अपना युद्ध कौशल भी दिखाया. (दीपक गंभीर की रिपोर्ट)

चांदी के रथ पर सवार होकर, हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ महानिर्वाणी अखाड़े ने निकाली भव्य शोभायात्रा
प्रयागराज:

प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ को लेकर अखाड़ों के साधु-संतों का संगम की रेती पर पहुंचने का सिलसिला जारी है. आज शैव संप्रदाय से जुड़े दशनाम नागा सन्यासी श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी ने भव्य तरीके से अपने लाव लश्कर के साथ मेला क्षेत्र में छावनी प्रवेश किया.

महानिर्वाणी अखाड़े ने सात किलोमीटर लंबी शोभा यात्रा के जरिए छावनी प्रवेश का कार्यक्रम अल्लापुर स्थित बाघम्बरी गद्दी स्थित अपने आश्रम से धूमधाम से शुरू किया. इस दौरान इस अखाड़े से जुड़े नागा सन्यासियों ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ अपना युद्ध कौशल भी दिखाया.

घोड़े, ऊंट और हाथी पर सवार होकर नागा सन्यासी इस दौरान पूरी शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र रहे. हाथों में अस्त्र-शस्त्र से लैस 50 से ज्यादा नागा सन्यासियों ने छावनी प्रवेश यात्रा में अपना जौहर दिखाया. वहीं अखाड़े से जुड़े साधु-संत भी राजशाही अंदाज़ में चांदी के रथों पर सवार होकर इस छावनी प्रवेश में शामिल हुए.

महानिर्वाणी के सचिव महंत यमुनापुरी जी महाराज ने बताया कि इस अखाड़े की परंपरा के मुताबिक भव्य तरीके से छावनी प्रवेश की शोभा यात्रा निकाली गई है और अब अमृत स्नान भी परंपरा के मुताबिक ही होगा.

बता दें कि अब तक मेला क्षेत्र में शैव परंपरा के चार अखाड़े अपना छावनी प्रवेश कर अपने शिविर में पहुंच चुके है जिसमें जूना अखाड़ा, आवाहन अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा और अटल अखाड़ा शामिल है और आज इसी परंपरा से जुड़े पांचवें अखाड़े महानिर्वाणी ने अब मेला क्षेत्र में प्रवेश किया है.

वहीं इस अखाड़े की शोभा यात्रा के दौरान जो सबसे आकर्षित करने वाली चीज़ थी वो थी भगवान भोले की शिव बारात. बोल बम के भक्तों ने शिव बारात में बाराती के रूप में नर-पिशाच बन शिव तांडव करते हुए करतब दिखाया और अपने मुहँ से आग से गोले उगलते हुए साथ में भस्म की होली भी खेली.

महानिर्वाणी अखाड़ा वैदिक हिंदू परंपराओं के आधार पर स्थापित अखाड़ों में तीसरा सबसे बड़ा अखाड़ा है. यह एक शैव अखाड़ा है. इस अखाड़े के पूज्य साधुओं में से कपिल महामुनि प्रमुख है.

आराध्य कपिल महामुनि की प्रतिमा चांदी की पालकी में विराजमान करके पेशवाई निकाली गई. कपिलमुनि के चित्रों वाली अखाड़ा की विशाल ध्वजा सबसे आगे चल रही थी, उसके पीछे पूरे छावनी प्रवेश की अगुवाई करते हुए नागा संन्यासी थे. अब चार जनवरी को श्रीपंचायती अखाड़ा निरंजनी का छावनी प्रवेश होना है जो अल्लापुर स्थित बाघम्बरी गद्दी से शुरू होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com