विज्ञापन

Mahakumbh Special Train List: बिहार और यूपी से महाकुंभ आने वाले श्रद्धालु ध्यान दें, मेला स्पेशल जनरल ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखें

महाकुंभ में लगभग 10 करोड़ लोगों का ट्रेन से आने का अनुमान है. इसे लेकर रेलवे सुरक्षा और व्यवस्था के सारे इंतजाम कर रही है. प्रयागराज रेल मंडल द्वारा महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए पहली बार सीसीटीवी कैमरों के साथ एफआर कैमरे भी लगाए जा रहे हैं.

Mahakumbh Special Train List: बिहार और यूपी से महाकुंभ आने वाले श्रद्धालु ध्यान दें, मेला स्पेशल जनरल ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखें
महाकुंभ 2025 : उत्तर मध्य रेलवे 13,000 से अधिक ट्रेनों का करेगा संचालन
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है. महाकुंभ के लिए रेलवे से विशेष इंतजाम किए हैं. इस बार अनुमान है कि करीब 10 करोड़ श्रद्धालु ट्रेन से महाकुंभ पहुंचेंगे. रेलवे श्रद्धालुओं के लिए 3 हजार विशेष ट्रेन चला रहा है. इसके अलावा लगभग 10 हजार नियमित ट्रेनों का भी आयोजन किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में सुविधा मिलेगी. कुल मिलाकर, इस बार महाकुंभ के लिए 13 हजार ट्रेनों की व्यवस्था की गई है, जो पिछले कुंभ की तुलना में काफी अधिक है. देखिए ऐसे ही कुछ स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट...

सहरसा-टूंडला-सहरसा कुंभ मेला विशेष ट्रेन 

गाड़ी संख्या  05561/05562
संचालन की तिथि  
05561  सहरसा से:  22.02.2025 और 27.02.2025 = 02 फेरे
05562  टूंडला से:  23.02.2025 और 28.02.2025 = 02 फेरे
गाड़ी संरचना: एसएलआर/डी-02, सामान्य -07, स्लीपर -07 = 16 कोच

Latest and Breaking News on NDTV.
आगमन प्रस्थानस्टेशनआगमनप्रस्थान
---09.00सहरसा15.00---
09.2409.26सिमरी बख्तियारपुर13.4513.47
10.4510.47मानसी13.0013.02
10.5710.59खगरिया    12.3012.32
11.3511.37बेगूसराय12.0012.02
12.4512.47मोकामा10.5010.52
13.0813.10बाढ़10.2210.24
13.2513.27बख्तियारपुर10.0010.02
14.4514.55पटना08.5509.05
15.1515.17दानापुर08.3008.32
15.4715.49आरा07.4807.50
16.4516.47बक्सर06.5006.52
19.4019.50पं. दीनदयाल उपाध्याय05.2005.30
20.3320.35चुनार03.1003.12
21.0021.02मिरजापुर02.3802.40
23.1023.15प्रयागराज01.0001.05
00.3800.40फतेहपुर21.0821.10
02.0002.05गोविंदपुरी20.0020.05
04.2804.30इटावा17.2517.27
06.30---टूंडला ---16.20

18 और 19 जनवरी को सहरसा -टूंडला -सहरसा  कुंभ मेला विशेष ट्रेनों का टाइमटेबल 

रेलवे ने महाकुंभ 2025 के दौरान यात्रियों के लिए विशेष गाड़ियां चलाने का फैसला किया है. ट्रेनें कहां कहां से चलेंगी, कब चलेंगी, इसकी जानकारी नीचे है.

गाड़ी संख्या. 05559/05560

सहरसा - टूंडला -सहरसा  कुंभ मेला विशेष ट्रेन 
संचालन की तिथि
05559 सहरसा से  18.01.25 = 01 फेरे
05560 टूंडला से  19.01.25 = 01 फेरे
गाड़ी संरचना:  एसएलआर/डी-02, सामान्य -07, स्लीपर -07 = 16 कोच

 

आगमनप्रस्थानस्टेशनआगमनप्रस्थान
---09.00सहरसा10.00---
09.2409.26सिमरी बख्तियारपुर08.4008.42
10.4510.47मानसी07.4007.42
10.5710.59खगरिया07.2007.22
11.3511.37बेगूसराय06.4506.47
12.4512.47मोकामा05.3505.37
13.0813.10बाढ़05.1005.12
13.2513.27बख्तियारपुर04.5004.52
14.3014.32राजेंद्र नगर04.1004.12
14.4514.55पटना03.5004.00
15.1515.17दानापुर03.3003.32
15.4715.49आरा02.4002.42
16.4516.47बक्सर01.4001.42
19.4019.50पं. दीनदयाल उपाध्याय00.1000.20
20.3320.35चुनार21.5321.55
21.0021.02मीरजापुर21.1821.20
23.1023.15प्रयागराज    19.0019.05
00.3800.40फतेहपुर    16.4016.42
02.0002.05गोविंदपुरी15.3015.35
04.2804.30इटावा12.3312.35
06.30---टूंडला---11.20

देखें अपने शहर से प्रयागराज के लिए मेला स्पेशल जनरल ट्रेनों की लिस्ट

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर लगभग 25,000 यात्रियों के ठहरने के लिए आश्रय स्थलों का निर्माण किया गया है. कुल 10 आश्रय स्थल बनाए गए हैं. जिनमें से 4 आश्रय स्थल प्रयागराज जंक्शन, 3 नैनी जंक्शन, 2 छिवकी स्टेशन और 1 सूबेदारगंज स्टेशन पर बनाए जा रहे हैं. ये आश्रय स्थल 2019 के कुंभ में अस्थाई टिकट घर व शौचालय की सुविधाओं के साथ बनाए गए थे. महाकुंभ 2025 में इनका पुनर्निर्माण कर संचालित करने का कार्य तेजी से चल रहा है. छिवकी स्टेशन पर नया आश्रय स्थल भी बनाया जा रहा है. 

Latest and Breaking News on NDTV

आश्रय स्थलों की कलर कोडिंग, जाने वाली ट्रेनों की दिशा के मुताबिक की गई है. लखनऊ और बनारस जाने वाले यात्रियों को लाल रंग के आश्रय स्थल. कानपुर के लिए हरे रंग का आश्रय स्थल. सतना, मानिकपुर, झांसी की ओर जाने वालों को पीले रंग के आश्रय स्थलों में ठहराया जाएगा.

  • पिछले कुंभ में सात हजार ट्रेनें चली थीं.
  • इस बार लगभग 13 हजार ट्रेनें चलायी जाएंगी
  • यानी इस बार ट्रेनों की संख्या दोगुनी है.
  • रेलवे स्टेशनों पर आश्रय स्थलों का निर्माण भी किया गया है.

रेलवे स्टेशन पर होंगे पुख्ता इंतजाम

महाकुंभ में लगभग 10 करोड़ लोगों का ट्रेन से आने का अनुमान है. इसे लेकर रेलवे सुरक्षा और व्यवस्था के सारे इंतजाम कर रही है. प्रयागराज रेल मंडल द्वारा महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए पहली बार सीसीटीवी कैमरों के साथ एफआर कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. एफआर कैमरे एआई की मदद से संदिग्ध गतिविधियों और अराजक तत्वों पर नजर रखने में कारगर हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

एफआर कैमरे एआई तकनीक से काम करते हैं. फेस रिकॉग्निशन या एआई तकनीक की मदद से चेहरे की पहचान करने में सक्षम होते हैं. ये आसानी से संदिग्धों को भीड़ में भी पहचान कर तलाश लेते हैं. जिससे भीड़ में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों या भगदड़ जैसी स्थिति को बनने से पहले काबू किया जा सकता है. एफआर कैमरे किसी भी असामान्य घटना को आसानी से पकड़ सकते हैं, उन पर तत्काल प्रतिक्रिया कर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है.

प्रयागराज होगा लेवल रेल क्रासिंग से मुक्त

महाकुंभ के पहले प्रयागराज शहर पूरी तरह से लेवल रेल क्रॉसिंग से मुक्त हो जाएगा। इससे ट्रेनों के परिचालन में सुविधा और दुर्घटनाओं में तो कमी होगी ही साथ ही शहरवासियों को घंटों जाम से भी मुक्ति मिल जाएगी. प्रयागराज की लगभग सभी लेवल रेल क्रासिंग पर आरओबी या आरयूबी बनकर तैयार हैं, जिन पर महाकुंभ के पहले आवागमन पूरी तरह से शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- कुंभ की कुंजीः प्रयागराज में कब कब स्न्नान, यह है कैलेंडर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com