विज्ञापन

'सोने के टॉयलेट और स्विमिंग पूल... आओ और देखो', केजरीवाल के 'शीशमहल' पर AAP का BJP को चैलेंज

दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP कुछ खास मुद्दों के सहारे आम आदमी पार्टी को घेरने की कोशिश कर रही है. सीएम आवास में भ्रष्टाचार, घोटाले में घिरे मंत्री, अवैध घुसपैठिए, मुफ्त वाली योजनाएं खास चुनावी मुद्दों में शामिल हैं.

'सोने के टॉयलेट और स्विमिंग पूल... आओ और देखो', केजरीवाल के 'शीशमहल' पर AAP का BJP को चैलेंज
आम आदमी पार्टी का बीजेपी को चैलेंज.
नई दिल्ली:

दिल्ली में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद (Delhi Assembly Election 2025) सियासत और गरमा गई है. यहां का चुनावी पारा 'शीशमहल' मामले को लेकर चढ़ा हुआ है. बीजेपी पूर्व सीएम केजरीवाल के घर को 'शीशमहल' (Arvind Kjeriwal Shishmahal) बता रही है. वहीं पीएम मोदी भी इसको लेकर दिल्ली की रैली में तंज कस चुके हैं. अब इस मुद्दे पर AAP ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि आज सुबह 11 बजे बीजेपी नेता मीडिया के साथ केजरीवाल के पूर्व सीएम आवास पर आएं और दिखाएं कि सोने के टॉयलेट और स्विमिंग पूल कहां हैं. साथ ही कहा है कि मीडिया खुद बीजेपी का झूठ देखे.

ये भी पढ़ें-CM आतिशी का आरोप- 3 महीने में 2 बार छीना घर, PWD ने दिया जवाब

आम आदमी की तरफ से कहा गया है कि सच्चाई वह खुद मीडिया को दिखाएंगे. केजरीवाल जिस आवास में रह रहे थे, उसका दौरा करवाया जाएगा. उन्होंने चैलेंज किया कि मीडिया के साथ BJP नेता भी आएं और मुख्यमंत्री आवास का दौरा करें. आकर देख लें कि स्विमिंग पूल और सोने का टॉयलेट कहां है. इसके बाद बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के राजमहल का दौरा उनको करवाए. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी 2700 करोड़ के राजमहल में रहते हैं. 

झूठ और सच दोनों सामने आ जाएंगे-AAP 

आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आपसे किए वादे के मुताबिक, आज हम सीएम आवास पर जाएंगे और वहां देखेंगे कि जो बाते कही गईं वो सच हैं या झूठे दावे हैं. उन्होंने कहा कि वह पीएम आवास पर भी जाएंगे. दोनों का 
आवास कोरोना के समय और जनता के पैसे से बना है. वहीं संजय सिंह ने कहा कि पूरे देश को पता चलना चाहिए कि जो बाते बीजेपी ने कही वो झूठ है. उन्होंने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्व होने वाला है. सच, झूठ का पता चल जाएगा. 
सीएम आवास पर मौजूद पुलिस की मौजूदगी पर संजय सिंह ने कहा, शांतिपूर्व तरीके से हम वहां जाकर सच्चाई दिखाना चाहते है.

केजरीवाल पर BJP के आरोप?

  • 6, फ्लैगस्टाफ रोड आवास में अवैध निर्माण कराया
  • रेनोवेशन के नाम पर सारे नियम तोड़े गए
  • 10 हजार गज का बंगला 35 हजार गज का बना दिया
  • फ्लोर एरिया रेशियो, ग्राउंड कवरेज के नियमों का उल्लंघन
  • खुद को आम आदमी बताकर दिल्ली की जनता को ठगा
  • 2 सरकारी बंगलों को मिलाकर आलीशान महल बनाया
  • बंगले के निर्माण में 75 से 80 करोड़ रुपये खर्च किए
  • CAG रिपोर्ट का हवाला देकर अनियमितता का दावा

AAP का BJP को जवाब

  • सभी आरोप झूठे और मनगढ़ंत
  • BJP दुष्प्रचार कर रही है
  • BJP के पास कोई मुद्दा नहीं
  • केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश
  • सीएम आवास केजरीवाल की निजी संपत्ति नहीं
  • जो भी सीएम होगा, इसी घर में रहेगा

इन चुनावी मुद्दों पर BJP का फोकस 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP कुछ खास मुद्दों के सहारे आम आदमी पार्टी को घेरने की कोशिश कर रही है. 
सीएम आवास में भ्रष्टाचार, घोटाले में घिरे मंत्री, अवैध घुसपैठिए, मुफ्त वाली योजनाएं, वोटर लिस्ट में छेड़छाड़, कानून व्यवस्था पर बीजपी का खास फोकस है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com