तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बुधवार रात भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए. यह भगदड़ उस समय मची, जब वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए सैकड़ों लोग टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे. तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अध्यक्ष बी आर नायडू ने बताया कि एक शव की पहचान कर ली गई है.
उत्तर प्रदेश में 2017 से 2023 तक हुए एनकाउंटर की जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. यूपी में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दौरान 183 बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया गया. मौत के इन आंकड़ों को लेकर विशाल वकील तिवारी और अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर जांच की मांग की है.
भीषण ठंड के कारण लोग गंभीर परेशानी का सामना कर रहे हैं. कोहरा के कारण ट्रेन और विमान सेवाएं भी काफी देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रा कर रहे यात्रियों को और भी मुश्किलें आ रही हैं.
देश के वाहन उद्योग को दुनिया में पहले स्थान पर पहुंचाने का लक्ष्य : गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि हम वाहन उद्योग को दुनिया में पहले स्थान पर पहुंचाना चाहते हैं. उन्होंने देश के वाहन क्षेत्र की पिछले कुछ वर्षों में हुई वृद्धि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भारत का वाहन क्षेत्र दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि अब ‘हमारा लक्ष्य नंबर एक बनना है.’
तिरुपति भगदड़ के लिए CM चंद्रबाबू नायडू ने मांगी माफी
तिरुपति भगदड़ के लिए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने माफी मांगी है. साथ ही सीएम ने हादसे की न्यायिक जांच के आदेश देते हुए दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया और एसपी समेत तीन अधिकारियों का तबादला कर दिया. मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपए और एक-एक नौकरी देने का आदेश दिया गया है.
दिल्ली-NCR की बिगड़ी हवा, प्रदूषण पर काबू पाने के लिए फिर लगाया गया ग्रैप-3
Sub Committee on GRAP invokes all actions under Stage-III ('Severe' Air Quality of Delhi) of revised Schedule of GRAP, with immediate effect in Delhi-NCR, in addition to the Stage-I and II actions already in force. pic.twitter.com/Cl6ElFND0K
— ANI (@ANI) January 9, 2025
छत्तीसगढ़ : मुंगेली के स्टील प्लांट में सैलो गिरने से 8 लोग दबे, 4 की मौत
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के कुसुम स्टील प्लांट में बड़ा हादसा हो गया. रामबोड में स्थित कुसुम स्टील प्लांट में सैलो गिरने से 7 से 8 लोग दब गए, जिनमें 4 लोगों की मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद मौके पर हड़कंप मच गया. प्लांट प्रशासन ने पहले तो लोगों को अंदर जाने से रोका, लेकिन शोर-शराबे और कर्मचारियों के दबाव के बाद ही रेस्क्यू टीम को अंदर जाने की अनुमति दी गई.
धनबाद में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में फायरिंग और बमबारी, सांसद का दफ्तर फूंका
धनबाद जिले की खरखरी कोलियरी में आउटसोर्सिंग पर काम करने वाली एक कंपनी में वर्चस्व को लेकर गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और झामुमो नेता कारू यादव के समर्थकों के बीच गुरुवार को खूनी संघर्ष हो गया. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग और बमबारी की गई। इसमें 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. संघर्ष को रोकने पहुंची पुलिस भी उपद्रवियों का निशाना बनी. बाघमारा के एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह सिर पर चोट लगने से जख्मी हो गए हैं. उपद्रवियों ने मधुबन थाना क्षेत्र में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के दफ्तर में आग लगा दी. हिंसक झड़प में कम से कम 10 बाइक भी आग के हवाले कर दी गईं.
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने बीपीएल की सूची का दायरा बढ़ाने का फैसला किया
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को ऐसे परिवारों को गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) की सूची में शामिल करने को मंजूरी दे दी, जिनमें 18 से 59 वर्ष की आयु का कोई वयस्क सदस्य नहीं है, जिनकी मुखिया महिला है या परिवार का मुखिया 50 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग है. एक बयान में कहा गया है कि जिन परिवारों ने पिछले वित्तीय वर्ष में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत कम से कम 100 दिन काम किया है और जिन परिवारों के कमाने वाले सदस्य कैंसर, अल्जाइमर, पार्किंसंस, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, थैलेसीमिया या किसी अन्य स्थिति से पीड़ित हैं, जिसके कारण स्थायी दिव्यांगता हो रही है, उन्हें भी बीपीएल सूची में शामिल किया गया है.
अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह का निधन
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद बृहस्पतिवार तड़के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 73 वर्ष के थे. सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने ‘एक्स’ पर कहा, "मैं अत्यंत दुख के साथ ये सूचित कर रहा हूं कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का आज सुबह चार बजे मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम में असामयिक निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार मेरे पैतृक गांव सैफ़ई में आज दोपहर बाद किया जाएगा. प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे. ओम शांति!"
राजपाल सिंह यादव दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई थे. मुलायम सिंह यादव के परिवार के सदस्य होने के बावजूद राजपाल ने सक्रिय राजनीति से दूर रहना चुना.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तीन हिंदू युवकों का अपहरण
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अपराधियों ने तीन हिंदुओं का अपहरण कर लिया है. अपराधियों ने पुलिस से मांग की है कि वह उनके साथियों को छोड़ दे अन्यथा वे अपहृत लोगों की हत्या कर देंगे. पुलिस ने बताया कि यहां से करीब 400 किलोमीटर दूर पंजाब प्रांत के रहीम यार खान जिले के भोंग क्षेत्र में अपहरण की यह घटना घटी.
छात्रों को गंभीरता से सुनें, उन पर लाठी चलाना सही नहीं : चिराग पासवान
पिछले दिनों पटना में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि वो इसके पक्षधर नहीं हैं. गुरुवार को चिराग ने फिर पटना पहुंचते ही कहा कि छात्रों की बातों को गंभीरता से सुना जाना चाहिए, उन पर लाठी चलाना कहीं से उचित नहीं हैं.
कुलगाम में संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार
सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने कहा कि यह गिरफ्तारी बुधवार को कुलगाम के कैमोह इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान की गई. चिनार कोर ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर कहा, "तलाशी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक एके राइफल, 4 मैगजीन, दो हथगोले और अन्य सामग्री बरामद की गई है."
OP THOKARPURA, Kulgam
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) January 8, 2025
On 08 Jan 2025, based on specific intelligence input, a joint Cordon & Search Operation was launched by #IndianArmy and @JmuKmrPolice at Thokarpura mohallah, Qaimoh, Kulgam.
During search, one suspected individual has been apprehended alongwith recovery of… pic.twitter.com/j6PmmQmtNK
भविष्य ‘युद्ध’ में नहीं, बल्कि ‘बुद्ध’ में निहित है - मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि दुनिया आज भारत की बात ध्यान से सुनती है और देश अपनी विरासत के कारण ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह कह पाता है कि भविष्य ‘युद्ध’ में नहीं, बल्कि ‘बुद्ध’ में निहित है. ओडिशा की राजधानी में आयोजित ‘18वें प्रवासी भारतीय दिवस-2025’ सम्मेलन का औपचारिक तौर पर उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा कि भारत सिर्फ लोकतंत्र की जननी ही नहीं है बल्कि लोकतंत्र हर भारतीय के जीवन का हिस्सा है. उन्होंने कहा, ‘‘21वीं सदी का भारत, आज जिस गति से आगे बढ़ रहा है और जिस स्तर पर आज भारत में विकास के काम हो रहे हैं, वह अभूतपूर्व है. भारत की बात को आज दुनिया ध्यान से सुनती है. आज का भारत, अपना पक्ष तो मजबूती से रखता ही है, ग्लोबल साउथ की आवाज को भी पूरी ताकत से उठाता है."
सेल ने महाकुम्भ मेले के लिए 45,000 टन इस्पात की आपूर्ति की
देश की सबसे बड़ी इस्पात विनिर्माता कंपनी सेल ने आगामी महाकुम्भ मेले के लिए लगभग 45,000 टन इस्पात की आपूर्ति की है. यह दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है. उत्तर प्रदेश में स्थित प्रयागराज में 13 जनवरी से 25 फरवरी तक महाकुम्भ मेले का आयोजन किया जा रहा है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि महाकुम्भ के लिए भेजे गए इस्पात में आपूर्ति की गई इस्पात की कुल मात्रा में चेकर्ड प्लेट, हॉट स्ट्रिप मिल प्लेट, माइल्ड स्टील प्लेट, एंगल और जॉइस्ट शामिल हैं.
बठिंडा: जमीनी विवाद के चलते व्यक्ति ने की भाई और भाभी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
बठिंडा के कस्बा रामपुरा फुल के नजदीक गांव बदियाला में भाई ने जमीनी विवाद के चलते भाई और भाभी की बेरहमी से हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. बठिंडा की एसएसपी अमनीत कोंडल ने गुरुवार को हत्या का खुलासा किया
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए. राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने यह जानकारी दी. शर्मा ने कहा कि सुकमा में नक्सल रोधी अभियान में सुरक्षाबलों को सफलता मिली है. उन्होंने रायपुर में बताया कि अब तक तीन नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं और तलाश अभियान अब भी जारी है.
खो खो खिलाड़ियों का भारत आगमन पर होगा भव्य स्वागत
खो खो वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए दिल्ली पधारने वाले अंतरराष्ट्रीय खो खो खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जाएगा. ज्यादातर टीमें 10 और 11 जनवरी को नई दिल्ली पहुंच जाएंगी. वर्ल्ड कप आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने बताया कि एयरपोर्ट पहुंचने पर खो खो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के पदाधिकारी, खो खो फैंस और जीएमआर के वरिष्ठ अधिकारी खिलाड़ियों का फूलों के गुलदस्ते और माथे पर तिलक लगाकर भारतीय परम्परा के अनुरूप स्वागत करेंगे. जीएमआर खो खो वर्ल्ड कप का आधिकारिक स्पांसर है.
महाराष्ट्र : राज्यपाल द्वारा मनोनीत 12 MLC को लेकर महायुति को HC से बड़ी राहत
महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा मनोनीत 12 एमएलसी को लेकर महायुति को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. महायुति कैबिनेट द्वारा सूची वापस लेने का फैसला सही है. हाईकोर्ट ने इसे चुनौती देने वाली शिवसेना यूबीटी की याचिका खारिज कर दी. यह याचिका शिवसेना ठाकरे समूह के कोल्हापुर शहर अध्यक्ष सुनील मोदी ने दायर की थी. इसे लेकर तत्कालीन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और महाविकास अघाड़ी सरकार के बीच विवाद लंबा विवाद चला था. महाविकास अघाड़ी सरकार ने 6 नवंबर, 2020 को तत्कालीन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को 12 मनोनीत एमएलसी विधायकों की सूची भेजी थी. यह सूची 5 सितंबर, 2022 को एकनाथ शिंदे की नई महायुति सरकार ने वापस ले ली थी. महायुति सरकार ने हाई कोर्ट में दावा किया था कि सूची वापस लेने का फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया था. हालांकि, याचिका में दावा किया गया कि बिना कारण बताए कैबिनेट द्वारा सूची वापस लेना गलत है.
दिल्ली पुलिस ने नौ साल से फरार हत्या के दोषी को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस ने करीब नौ साल पहले पैरोल पर छूटकर भागे 59 वर्षीय हत्या के एक दोषी को फिर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी किरण ने 2004 में नरेला में एक लड़के का अपहरण करके दो लाख रुपए की फिरौती मांगने के बाद उसकी हत्या कर दी थी. किरण और अन्य को 2007 में दोषी ठहराया गया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. पुलिस ने बताया कि जनवरी 2016 में उसे दो सप्ताह की पैरोल दी गई जिसके बाद वह फरार हो गया. वह पिछले नौ सालों से फरार था.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भगदड़ में घायल लोगों से मिलने पहुंचे
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू कल तिरुपति में हुई भगदड़ में घायल हुए लोगों से मिलने एसवीआईएमएस अस्पताल पहुंचे.
संभल शाही जामा मस्जिद कमेटी पहुंची सुप्रीम कोर्ट
संभल शाही जामा मस्जिद कमेटी अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. मस्जिद की सीढ़ियों/प्रवेश द्वार के पास स्थित निजी कुएं के संबंध में यथास्थिति बनाए रखने को लेकर सुप्रीम कोर्ट से आदेश की मांग की गई है. इसके लिए कमेटी ने अर्जी दाखिल की है. संभल जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश देने की भी मांग की गई है. अर्जी में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बिना इस संबंध में कोई कार्रवाई या कदम ना उठाया जाए. अर्जी में कमेटी ने कहा है कि कोर्ट के आदेश थे कि प्रशासन शांति और सौहार्द स्थापित करने के लिए कदम उठाए लेकिन जिला प्रशासन इलाके में पुराने मंदिर और कुएं तलाशने में जुटा है.
लखनऊ में एचएमपीवी वायरस का एक संदिग्ध केस आया सामने
लखनऊ में एचएमपीवी वायरल का एक संदिग्ध केस सामने आया है. हालांकि, अभी वायरस होने की पुष्टि नहीं हुई है. एक महिला, जिसमें कुछ लक्षण एचएमपीवी वायरस के दिखाई दिए हैं, उसको बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला प्रशासन का कहना है कि महिला को संदिग्ध मानकर जांच कराई जा रही है लेकिन फिलहाल वायरस होने की पुष्टि के लिए रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. महिला को एहतियातन क्वारंटीन कर दिया गया है.
टीबी के रोकथाम को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखा पत्र
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है. इस पत्र में MHA ने जेलों और सुधारात्मक संस्थानों में टीबी उन्मूलन पर 100 दिनों के तेज अभियान का आयोजन करने की बात कही है. अभियान का उद्देश्य जेलों और सुधारात्मक संस्थानों में टीबी के प्रसार को रोकना और उन्मूलन करना है. अभियान के दौरान, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जेलों और सुधारात्मक संस्थानों में टीबी की जांच और उपचार की सुविधा प्रदान करनी होगी. इसके अलावा, उन्हें जेलों और सुधारात्मक संस्थानों में टीबी के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे. केंद्र सरकार देश से टीबी को खत्म करने के लिए लगातार काम कर रही है.
पीएम मोदी ने भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत खुशी हुई. प्रवासी भारतीयों ने दुनिया भर में अपनी ख्याति अर्जित की है. उनकी उपलब्धियां हमें गौरवान्वित करती हैं'.
मुरादाबाद बाईपास पर कोहरे के चलते वाहनों के बीच हुई जोरदार टक्कर
मुरादाबाद बाईपास पर कोहरे के कारण वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस दौरान पुलिस की पीआरबी गाड़ी भी टक्कर के कारण क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुरादाबाद बाईपास के जीरो प्वॉइंट पर ये भीषण सड़क हादसा हुआ है.
तिरुपति में भगदड़ के बाद भीड़ को नियंत्रित करने के किए गए उपाय
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में वैकुंठ एकादशी पर विशेष पूजा-अर्चना के लिए विष्णु निवासम में टिकट वितरित किए जा रहे हैं, जहां कल रात भगदड़ मच गई थी. सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी एक-एक कर के भक्तों को टिकट जारी कर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं. यहां स्थानीय अधिकारियों द्वारा श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उपाय भी किए गए हैं.
प्रवासी भारतीय दिवस के उद्घाटन के मौके पर ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने पीएम मोदी का स्वागत किया
भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस के उद्घाटन के अवसर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने पीएम मोदी का स्वागत किया.
#WATCH | PM Modi welcomed by Odisha CM Mohan Charan Majhi and External Affairs Minister Dr S Jaishankar at the inauguration of 18th Pravasi Bharatiya Divas in Bhubaneswar
— ANI (@ANI) January 9, 2025
(Video source: DD) pic.twitter.com/0adJMZvxqO
जंगपुरा के कांग्रेस उम्मीदवार फरहाद सूरी ने कहा कि उनका मुकाबला बीजेपी से है
जंगपुरा के कांग्रेस उम्मीदवार फरहाद सूरी ने कहा कि उनका मुकाबला बीजेपी से है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सिर्फ झगड़ा किया है और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली में विकास के काम रुक गए हैं.
असम के दीमा हसाओ में कोयला खदान में फंसे 8 श्रमिकों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी
असम के दीमा हसाओ में भारतीय सेना, असम राइफल्स, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ टीमों और अन्य एजेंसियों का संयुक्त बचाव अभियान 6 जनवरी से उमरंगसो क्षेत्र में एक कोयला खदान में फंसे 8 लोगों को बचाने के लिए चल रहा है. कोयला खदान से नौ श्रमिकों में से एक का शव बरामद किया गया है.
#WATCH | Dima Hasao, Assam | Joint rescue operation of Indian Army, Assam Rifles, NDRF, SDRF teams and other agencies has been underway to rescue 8 people who have been trapped in a coal mine at 3 Kilo, Umrangso area since January 6
— ANI (@ANI) January 9, 2025
The body of one of the nine workers has been… pic.twitter.com/GzcwojHw52
प्रयागराज में शीतलहर के चलते छाई कोहरे की चादर
प्रयागराज में शीतलहर के चलते छाई कोहरे की चादर.
#WATCH | Uttar Pradesh | A layer of fog blankets Prayagraj as the cold wave grips the city.
— ANI (@ANI) January 9, 2025
(Visuals from the Sangam Ghat) pic.twitter.com/HI8hmK5YMp
ओम बिरला ने भारतीय समुदाय को किया संबोधित
यूके: इंडिया हाउस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आप सभी भारत से दूर हैं लेकिन आपका दिल, संस्कार और संस्कृति अभी भी भारतीय है. मुझे खुशी है कि आपकी मेहनत, कार्य कुशलता के कारण भारत का नाम दुनिया भर में गूंज रहा है. मैं जिस भी देश में गया हूं वहां के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या स्पीकर सभी का मानना है कि 21वीं सदी भारत की है.
#WATCH लंदन, यूके: इंडिया हाउस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "आप सभी भारत से दूर हैं लेकिन आपका दिल, संस्कार और संस्कृति अभी भी भारतीय है। मुझे खुशी है कि आपकी मेहनत, कार्य कुशलता के कारण भारत का नाम दुनिया भर में गूंज रहा है। मैं जिस भी… pic.twitter.com/jV03py95pt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2025