विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2021

69,000 शिक्षकों की भर्ती का मामला: धांधली के खिलाफ मार्च निकाल रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां

विरोध कर रहे लोग सीएम योगी के ( Chief Minister Yogi ) आवास की ओर कैंडल मार्च निकालने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

लखनऊ में पुलिस ने लोगों पर किया लाठीचार्ज

लखनऊ:

राज्य में 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अभ्यर्थी अनियमितता का आरोप लगा लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच लखनऊ में विरोध जताने के लिए कैंडल मार्च निकाल रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. विरोध कर रहे लोग सीएम योगी के ( Chief Minister Yogi ) आवास की ओर कैंडल मार्च निकालने की कोशिश कर रहे थे. इसका एक वीडियो भी  समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसमें दिख रहा है कि कुछ लोगों को पुलिस लाठियों से पीट रही है. वहीं कुछ लोग भागते हुए नजर आते हैं. कई पुलिसकर्मी उनको खदेड़ते हुए नजर आते हैं.  

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना को मिली मंजूरी

वहीं इस संबंध में समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, '69000 शिक्षक भर्ती में पिछड़ों-दलितों का आरक्षण मारने वाले CM अब लाठियां बरसा रहे हैं. लखनऊ में शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकाल रहे 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यार्थियों पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज दुखद एवं शर्मनाक! युवा बेरोजगारों इंकलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com