विज्ञापन

आगरा में उग्र हुआ करणी सेना का प्रदर्शन, हाईवे ब्लॉक, सपा सांसद से माफी की मांग; बढ़ाई गई सुरक्षा

पुलिस ने सपा सांसद के घर के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी है. हथियारबंद पुलिसकर्मी खड़े किए गए हैं. सपा सांसद के घर की तरफ जाने वाले रास्तों में क्रेन खड़ी कर दी है.

आगरा में हाईवे पर करणी सेना के कार्यकर्ता.

Karani Sena Protest in Agra: राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ आगरा में करणी सेना का प्रदर्शन अब उग्र हो चल रहा है. हजारों की संख्या में करणी सेना के कायर्कर्ता आगरा की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आगरा हाईवे को जाम कर दिया है. जिससे हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है. हाईवे पर भारी भीड़ है. गाड़ियां रेंग रही हैं. करणी सेना के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं. इधर पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से जुटा तो है लेकिन जाम क्लियर कराने में पुलिस का पसीना निकल रहा है. 

हाथों में हथियार लिए प्रदर्शन कर रहे करणी सेना के कार्यकर्ता

करणी सेना के कई कार्यकर्ता हाथों में तलवार लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. कई हाथों में लाठी-डंडा लिए है. आगरा के गढ़ी राम में चल रहा करणी सेना का कार्यक्रम शाम 5 बजे तक खत्म हुआ. जिसके बाद हजारों कार्यकर्ता सपा सांसद के घर की तरफ कूच करने लगे. 

सपा सांसद के घर बढ़ाई गई सिक्योरिटी

इसे देखते हुए पुलिस ने सपा सांसद के घर के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी है. हथियारबंद पुलिसकर्मी खड़े किए गए हैं. सपा सांसद के घर की तरफ जाने वाले रास्तों में क्रेन खड़ी कर दी है. करणी सेना के उग्र प्रदर्शन से पहले सपा सांसद  रामजी लाल सुमन ने साफ कहा कि अराजक तत्वों से माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है. 

माफी नहीं हड्डी तोड़ कुटाई होगी: करणी सेना अध्यक्ष

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा, 'माफी नहीं हड्डी तोड़ कुटाई होगी'. करणी सेना के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जब भारत का क्षत्रिय एक मंच पर, एक साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा, तो निर्णय हमेशा सफल रहा है. हमारी जितनी मांगें हैं, उन सभी पर सहमति दर्ज हुई है. सरकार ने हमें आश्वासन दिया कि सब पर निर्णय होगा.

टेंट पर चढ़कर नारेबाजी, बुलडोजर लेकर पहुंचे कार्यकर्ता

इससे पहले शाम 4 बजे के करीब करणी सेना के कार्यकर्ता टेंट पर चढ़कर नारेबाजी करते दिखे. इस दौरान पुलिस दर्शक बनी देखती रही. क्योंकि पुलिस को डर है कि कहीं माहौल बिगड़ न जाए. करणी सेना के कुछ कार्यकर्ता सड़क पर बुलडोजर लेकर भी दिखे. 

प्रदर्शन के बीच श्री राज. करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा, 'अखिलेश यादव को क्षत्रीय समाज का एक भी वोट नहीं पड़ेगा ये हमारा वादा है'.

आगरा के हरिपर्वत चौराहे पर पुलिस का जमावड़ा लगा है. सांसद के घर के आसपास सुरक्षा का घेरा बनाया गया है.

प्रशासन की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

करणी सेना की रैली में शामिल होने आए समर्थकों ने बंदूकों का प्रदर्शन भी किया. राणा सांगा की जयंती के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर DCP सिटी सोनम कुमार बताया कि यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा योजना लागू की गई है. दंगा रोधी उपकरणों के साथ 24 बिंदुओं पर बैरियर लगाए गए हैं. ड्रोन के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है. किसी तरह की कोई घटना होने की आशंका नहीं है. आगरा में भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें - राणा सांगा विवाद: करणी सेना के विरोध से पहले सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने NDTV से क्या कुछ कहा?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: