विज्ञापन

मुझे निकाह कबूल है... सांसद इकरा हसन पर करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा का विवादित पोस्ट

करणी सेना के एक नेता का बयान आज चर्चाओं में बना है. समाजवादी पार्टी ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए करणी सेना के नेता पर कार्रवाई की मांग की है. जानिए क्या है यह पूरा मामला.

मुझे निकाह कबूल है... सांसद इकरा हसन पर करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा का विवादित पोस्ट
सपा सांसद इकरा हसन और करणी सेना के नेता योगेंद्र राणा.
  • करणी सेना के नेता योगेंद्र राणा ने समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की.
  • समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ एसटी हसन ने सरकार से योगेंद्र राणा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
  • डॉ एसटी हसन ने कहा कि इकरा हसन एक सम्मानित सांसद हैं और उनके खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी हमारे तहजीब के खिलाफ है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

करणी सेना के नेता की सपा सांसद इकरा हसन पर की गई आपत्तिजनक टिप्णी पर पूर्व सांसद और सपा नेता डॉ एसटी हसन ने कहा कि सरकार को इस बदतमीज के खिलाफ काईवाई करनी चाहिए. इकरा हसन एक सम्मानित सांसद हैं. उनके बारे में ऐसी अशोभनीय टिप्पणी हमारी तहजीब के खिलाफ है. ऐसे बेलगाम गुंडे पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. शासन प्रशासन या तो इस से डर रहा है या जानबूझकर इस पर कोई एक्शन नहीं कर रहा है. सांसद का प्रोटोकॉल तोड़ा जा रहा है और सरकार खामोश बैठी है आखिर क्यों?

आखिर इकरा हसन को क्यों बनाया जा रहा निशाना?

सपा नेता डॉ. एसटी हसन ने आगे कहा कि पहले एक एसडीएम बदतमीजी करता है और अब ये आखिर इकरा हसन को निशाना क्यों बनाया जा रहा है? ये सब हिन्दू मुस्लिम कर वोट का धुर्वीकरण करने की कोशिश है. अगर कोई इस आदमी की छोटी बहन के बारे में कहेगा तो फिर ये आदमी क्या करेगा?

कोर्ट और संसद को संज्ञान लेना चाहिएः एसटी हसन


समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने आगे कहा कि इकरा हसन हमारी छोटी बहन की तरह है. ओवैसी साहब के बारे में भी कहा कि हम आपस में भाई-बहन हैं. हम हिन्दू बहनों का भी सम्मान करते हैं वो हमें राखी बांधती हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और संसद को इसका संज्ञान लेना चाहिए.

अब जानिए आखिर करणी सेना के नेता इकरा हसन पर क्या कहा था

दरअसल करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट और एक वीडियो शेयर करते हुए कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन से एकतरफा निकाह फरमाने की घोषणा की. उन्होंने कहा, "मैं इकरा से निकाह कुबूल फरमाता हूँ, ओवैसी मुझे जीजा कहेंगे."

Latest and Breaking News on NDTV

मैं उन्हें घर में नमाज पढ़ने की इजाजत दूंगाः योगेंद्र राणा

करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने वीडियो शेयर कर कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन के बारे में कहा-"मैं उन्हें घर नमाज पढ़ने की भी इजाजत दूंगा." योगेंद्र राणा की इस आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं में गुस्सा है.

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव बोले- पूरी पार्टी इकरा के साथ, संसद में उठेगा मुद्दा

समाजवादी पार्टी सासंद इकरा हसन के बारे में विवादित वीडियो बनाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. पार्टी की तरफ से संसद में इस मुद्दे को उठाने की तैयारी है. पार्टी के सांसद और लोकसभा में चीफ व्हिप धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा संसद के आगामी सत्र में इकरा हसन का मुद्दा पार्लियामेंट में उठाएंगे, पूरी पार्टी इकरा हसन के साथ खड़ी है. 2027 में हम भारी बहुमत से यूपी में सरकार बनायेगे.



यह भी पढ़ें - बाहर जाइये... सपा सांसद इकरा हसन के साथ ADM ने की अभद्रता, पढ़ें क्या है पूरा मामला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com