विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2024

शर्मनाक! पहले पिलाई शराब, फिर किया रेप, कोचिंग सेंटर का टीचर हुआ गया गिरफ्तार

छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी साहिल सिद्दीकी उसकी अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देता था. उसने कई बार रेप किया. नागेश्वर आपर्टमेंट में साहिल का फ्लैट था. उसने वहीं बंधक बनाकर रख लिया. वह उसे कहीं आने जाने नहीं देता था.

शर्मनाक! पहले पिलाई शराब, फिर किया रेप, कोचिंग सेंटर का टीचर हुआ गया गिरफ्तार
छात्रा ने बताया कि साहिल सिद्दीकी उसकी अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देता था.
कानपुर:

कानपुर के काकादेव में बायोलॉजी पढ़ाने वाले कोचिंग सेंटर के टीचर पर रेप केस दर्ज हुआ है. आरोप है कि टीचर साहिल सिद्दीकी ने अपने एक साथी विकास पोरवाल के साथ मिलकर छात्रा को शराब पिलाई. फिर एक फ्लैट पर दोनों ने रेप किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने छात्रा का अश्लील वीडियो बनाया. जिसके जरिए ब्लैकमेल कर बार-बार रेप करते रहे. पीड़ित छात्रा NEET की तैयारी के लिए कानपुर आई थी. छात्रा ने कल्याणपुर थाने में दोनों टीचरों के खिलाफ रिपोर्ट करा दी है. ACP कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिस समय छात्रा के साथ यह घटना हुई वह नाबालिक थी.

छात्रा के अनुसार वह 2022 में कानपुर में नीट की तैयारी करने आई थी. तब उसकी मुलाकात साहिल सिद्दीकी से हुई. जनवरी में न्यू ईयर पार्टी के नाम पर साहिल ने उसे मकड़ीखेड़ा स्थित शक्ति डिपार्टमेंटल स्टोर के ऊपर फ्लैट में बुलवाया. वह जब वहां पहुंची, तो कोई अन्य छात्र मौजूद नहीं था. छात्रा का कहना है कि साहिल सिद्दीकी ने उसे शराब पिलाई. जिससे वह होश में नहीं आई. इसका फायदा उठाकर उसने वीडियो और फोटो बना लिए और उसका रेप किया. अगले दिन सुबह चार बजे वह किसी तरह अपने रूम में पहुंची.

आरोपी साहिल सिद्दीकी पहले भी सुर्खियों में रहा है. उसका एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था, जिसमें वह कोचिंग के अंदर एक छात्रा को बैड टच करते दिखा था.

लंबे समय से दे रहा था धमकी

छात्रा ने बताया कि साहिल सिद्दीकी उसकी अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देता था. उसने कई बार रेप किया. नागेश्वर आपर्टमेंट में साहिल का फ्लैट था. उसने वहीं बंधक बनाकर रख लिया. वह उसे कहीं आने जाने नहीं देता था. छात्रा ने आरोप लगाते हुए बताया कि होली के त्योहार में जब वह घर गई. तो साहिल ने उसे फोन कर वापस बुला लिया था. वह परिवार को मारने की धमकी देता था.

होली के बाद एक दिन साहिल ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की. उस दौरान उसका दोस्त और साथी केमिस्ट्री टीचर विकास पोरवाल नशे की हालत में फ्लैट में घुस आया और छात्र के साथ रेप किया. जून 2023 में नीट का रिजल्ट आया. वह अंदर से पूरी तरह टूट चुकी थी. मां को फोन कर रोई और उसे वहां से ले जाने के लिए कहा. मां कानपुर आ भी गई, मगर साहिल सिद्दीकी ने छात्रा की मां को समझाने का प्रयास किया कि उसे न ले जाए. तब छात्रा की मां ने उससे झूठ बोला कि घर में पिता की चलती है और वह चाहते हैं कि बीएचएमएस की पढ़ाई करे. इस झूठ के बाद छात्रा साहिल के चुंगल से छूट सकी.

छात्रा ने बताया- इस दौरान उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था. लगभग एक साल तक उसे थैरेपी देकर इलाज किया गया. फिर उसने सितम्बर में साहिल का एक वीडियो देखा. जिसमें वह कोचिंग में एक दूसरी छात्रा से अश्लील हरकत कर रहा था. उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया. तब छात्रा की हिम्मत बंधी और वह शिकायत लेकर कल्याणपुर थाने पहुंची और वहां रिपोर्ट दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें- बिहार में ट्रेन की शंटिंग के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, पोर्टर की मौत

Video : Quetta Station Blast: धमाके में अब तक 24 लोगों की मौत, कई घायलों की हालत गंभीर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com