विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2025

यूपी के आगरा में REEL के चक्कर में एक ही परिवार की छह लड़कियां डूबीं, पढ़ें क्या है पूरा मामला

पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है जिस समय से हादसा हुआ उस दौरान मौके पर कोई मौजूद नहीं था.

यूपी के आगरा में REEL के चक्कर में एक ही परिवार की छह लड़कियां डूबीं, पढ़ें क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां यमुना नदी में डूबने से एक ही परिवार की चार लड़कियों की मौत हो गई है जबकि दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. दो लड़कियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार ये घटना सिकंदरा थाना इलाके की बताई जा रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि ये लड़कियां गर्मी से राहत पाने के लिए यमुना नदी के किनारे पहुंची थीं.

नदी में नहाने से पहले सभी लड़कियों ने मोबाइल फोन से रील भी बनवाई थी. यह रील नदी के किनारे खड़े होकर बनवाया जा रहा था. इसके बाद सभी लड़कियां पानी में उतरीं. इस दौरान भी रील बनाना जारी था. लेकिन वो जैसे ही नदी में उतरी तो उनका पैर गड्ढे में चला गया. और वहां मौजूदा सभी लड़कियां एक साथ डूबने लगीं. जबतक आसपास से कोई आकर इन्हें बचाता इतने में ही चार की मौत हो चुकी थी जबकि दो को नाजुक हालत में बाहर निकाला गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com