विज्ञापन

शादी के बहाने मुस्लिम महिलाओं को बनाता था निशाना, पैसे ऐंठकर हो जाता था फरार; जज को भी नहीं बख्शा

क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय सेन के मुताबिक क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटोर्शन और किडनैपिंग सेल ने तैनात एसीपी सुशील कुमार और इंस्पेक्टर प्रियंका की टीम ने एक सूचना के बाद 38 साल के आरोपी मुकीम अयूब खान को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया.

शादी के बहाने मुस्लिम महिलाओं को बनाता था निशाना, पैसे ऐंठकर हो जाता था फरार; जज को भी नहीं बख्शा
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया जो सोशल मीडिया और मेट्रोमोनियल वेबसाइट्स के जरिए शादी के नाम पर महिलाओं से दोस्ती करता और फिर उनसे पैसे ऐंठ लेता था, आरोपी अब तक 50 से ज्यादा महिलाओं से दोस्ती पैसे ऐंठ चुका है.यहां तक कि उसने यूपी की एक महिला जज से भी दोस्ती कर ठगी की. आरोपी खुद को भारत सरकार में सरकारी अफसर बताता था

ऐसे हुआ गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय सेन के मुताबिक क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटोर्शन और किडनैपिंग सेल ने तैनात एसीपी सुशील कुमार और इंस्पेक्टर प्रियंका की टीम ने एक सूचना के बाद 38 साल के आरोपी मुकीम अयूब खान को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया.

ऑनलाइन वेबसाइट्स पर था एक्टिव

आरोपी ने पूछताछ में बताया की jeevanshadi.com और Shadi.com जैसी कई वैवाहिक वेबसाइटों पर उसने कई फर्जी आईडी बनाकर महिलाओं को शादी का झांसा दिया जाता है. उसने खुलासा किया कि वह खुद को एक सीनियर अधिकारी बताकर  बताकर हाई-प्रोफाइल मुस्लिम अविवाहित, विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को शादी के लिए निशाना बनाता था. टारगेट तय करने के बाद वह ऐसी महिलाओं से अपना मोबाइल नंबर शेयर करता था और उन्हें लुभावनी बातों में उलझा लेता था.

ऐसे बनाता था निशाना

ऐसे ही बातचीत के दौरान वह अपनी मनगढ़ंत कहानी बताता था कि वो अपनी पत्नी की मौत के कारण पारिवारिक समस्याओं से परेशान है और अपनी इकलौती बेटी की देखभाल करने में असमर्थ है. वह ऐसी महिलाओं के साथ अपनी पत्नी और बेटी की तस्वीर भी शेयर करता था. इन महिलाओं का विश्वास जीतने के लिए वह उनके परिवारों से मिलकर शादी के बारे में बात करता था, शादी की तारीख तय करता था. एक बार जब  महिलाएं उस पर भरोसा कर लेती थीं, तो वह रिसॉर्ट, मैरिज हॉल या होटल की बुकिंग के नाम पर पैसे ऐठकर उन्हे धोखा देता था.

महिला जज को भी बनाया निशाना

उसने आगे खुलासा किया कि इस तरह से देश भर में कई महिलाओं को धोखा दिया.इनमें से एक महिला यूपी में जज भी है.36 साल का आरोपी मुकीम खान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है. उनकी शादी 2014 में हुई और उनके तीन बच्चे हैं.

पूरी कहानी जानिए

2020 में, सबसे पहले उसने shadi.com पर अपनी आईडी बनाई और एक महिला से दोस्ती कर उससे मिलने वडोदरा गया और उससे शादी करने के लिए सहमत हो गया,वो एक तलाकशुदा महिला थी और उसकी 5 साल की बेटी थी. वडोदरा छोड़ने से पहले मुकीम ने उससे यह कहकर 30000/- रुपये ले लिए कि उसने अपना वॉलेट खो दिया है. हालांकि उसने उससे शादी कर ली और उसके साथ रहने लगा, लेकिन उसके मन में महिलाओं को इस तरह से धोखा देकर आसानी से पैसा कमाने का विचार आया. 2023 में उसने प्रीत विहार, दिल्ली की एक दूसरी महिला से भी इसी तरह शादी कर ली, जो विधवा थी और उसकी पांच साल की बेटी थी.इस तरह उसने देश के कई हिस्सों में कई महिलाओं के साथ ऐसे ठगी की. वह शादी के नाम पर महिलाओं से नकदी, मोबाइल फोन और गहने जैसे महंगे सामान भी ले लेता था.

अगर उसे महिलाओं के पास कोई महंगा सामान नहीं मिलता था, तो वह कैश की कमी या एटीएम के काम न करने की कहानी बनाता था और इन महिलाओं को उनके नाम पर महंगे फोन और वाहन खरीदने के लिए कहता था और बाद में उन्हें बेच देता था.एक घटना में उसने अपनी ओर से कुछ पैसे देकर एक महिला को गिफ्ट के रूप में उसके नाम पर एक स्कूटी बुक की और पैसे की कमी के नाम पर बाकी पैसा महिला से वसूल किया, स्कूटी की डिलीवरी लेने के बाद वह घूमने निकला और गायब हो गया.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: