विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2024

गोरखपुर में हाइटेंशन लाइन का तार गिरा, हादसे में पिता-पुत्री और भतीजी की मौत 

गोरखपुर के सोनबरसा बाजार से बिशनपुर निवासी हीरामन राजभर बाइक से अपनी दो साल की बेटी और तीन साल की भतीजी के साथ घर लौट रहे थे. इसी दौरान हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर उन पर गिर गया.

गोरखपुर में हाइटेंशन लाइन का तार गिरा, हादसे में पिता-पुत्री और भतीजी की मौत 
प्रतीकात्‍मक फोटो
गोरखपुर:

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा गोरखपुर में हुआ, जहां पर एक शख्‍स की अपनी बेटी और भतीजी के साथ जलने से मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. 

पुलिस के मुताबिक, हादसा उस वक्‍त हुआ जब गोरखपुर के सोनबरसा बाजार से बिशनपुर निवासी हीरामन राजभर बाइक से अपनी दो साल की बेटी और तीन साल की भतीजी के साथ घर लौट रहे थे. 

अचानक से गिरा हाइटेंशन लाइन का तार 

जानकारी के मुताबिक, सरदारनगर बिशनपुरा की ओर जाने के लिए नहर रोड की ओर मुड़े ही थे कि अचाक से हाइटेंशन लाइन टूटकर उन पर गिर गई. 

पुलिस ने बताया कि 11 हजार वोल्‍ट की हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से वह जलने लगे. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी और तीनों की जलकर मौत हो चुकी थी.  

ट्रांसमिशन लाइन का टावर गिरा, पांच श्रमिक घायल

उधर, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के थरवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहसों में 400 किलोवाट की ट्रांसमिशन लाइन का टावर गिरने से इसकी चपेट में आने से पांच श्रमिक घायल हो गए. पुलिस उपायुक्त (गंगानगर) कुलदीप गुनावत ने स्पष्ट किया कि यह घटना शहर से दूर देहात क्षेत्र में हुई है और महाकुंभ के कार्य से इसका कोई संबंध नहीं है. 

सहायक पुलिस आयुक्त (थरवई) चंद्रपाल सिंह ने बताया कि शनिवार को थरवई थाना के अंतर्गत सहसों क्षेत्र में बंगाल से दिल्ली को जोड़ने वाली 400 किलोवाट ट्रांसमिशन लाइन का कार्य चल रहा था. इसी क्रम में तार खींचने के दौरान एक टावर अनियंत्रित होकर गिरा जिसकी चपेट में आने से पांच श्रमिक घायल हो गए. 

उन्होंने बताया कि थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर एम्बुलेंस से पांचों घायल श्रमिकों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां तीन श्रमिकों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि दो घायलों को एसआरएन रेफर किया गया है. 

एसीपी सिंह ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और घटना की जांच की जा रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com