विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2023

गाजियाबाद : जमीन नपाई की एप्लीकेशन को खून से रंग कर तहसील पहुंचा किसान, अस्पताल में तोड़ा दम

जानकारी के मुताबिक मोदीनगर के डिडौली गांव में पुश्तैनी जमीन को नपाई करने को लेकर सुशील ने एप्लीकेशन दी थी.

गाजियाबाद : जमीन नपाई की एप्लीकेशन को खून से रंग कर तहसील पहुंचा किसान, अस्पताल में तोड़ा दम
कार्रवाई न होने से तंग आकर उठाया कदम
गाजियाबाद:

गाजियाबाद में समाधान दिवस के अवसर पर गांव डिडोली निवासी एक किसान सुशील त्यागी ने अपनी भूमि की पैमाइश कराने के लिए अपने हाथ की नस काट कर खून से एप्लिकेशन को रंग दिया. हालत बिगड़ने पर सुशील को अस्पताल भी भेजा गया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. जानकारी के मुताबिक मोदीनगर के डिडौली गांव में पुश्तैनी जमीन को नपाई करने को लेकर सुशील ने एप्लीकेशन दी थी.

इस मामले में संतोषजनक कार्रवाई न होने से तंग उसने ये कदम उठाया. एडीएम प्रशासन ने डीएम को जांच रिपोर्ट सौंप दी. शनिवार को मोदीनगर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया था, जहां डिडौली गांव का किसान अपनी भूमि की पैमाईश की शिकायत लेकर पहुंचा था. इस दौरान उसने अपने खून से प्रार्थना पत्र को रंग दिया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें : इसरो ने फिर से प्रयोज्य प्रक्षेपण यान स्वायत्त लैंडिंग मिशन के तहत सफल परीक्षण किया

ये भी पढ़ें : राजस्थान: ट्रक और पिकअप वाहन की भिड़ंत में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com