विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2017

यूपी: डेंगू के 5 नए मामले सामने आए, स्वास्थ्य विभाग ने दिये दवाओं के छिड़काव के निर्देश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुकवार को 5 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से हालांकि, साफ -सफाई और दवाओं के छिड़काव के निर्देश जारी किए गए हैं.

यूपी: डेंगू के 5 नए मामले सामने आए, स्वास्थ्य विभाग ने दिये दवाओं के छिड़काव के निर्देश
प्रतीकात्मक फोटो
  • यूपी में डेंगू के 5 नए मामले सामने आए
  • स्वास्थ्य विभाग ने दिये दवाओं के छिड़काव के निर्देश
  • मरीजों का अस्पताल में चल रहा है इलाज
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुकवार को 5 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से हालांकि, साफ -सफाई और दवाओं के छिड़काव के निर्देश जारी किए गए हैं. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी, लखनऊ के सहायक चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील रॉवत ने बताया कि शुक्रवार को डेंगू के पांच नए मरीज सामने आए हैं, इनमें बालागंज के निवासी युवराज राजपूत को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इकसे अलवा गोमती नगर निवासी शिवानी सिंह में भी डेंगू की पुष्टि हुई है. 

VIDEO: जानें डेंगू और चिकुनगुनिया से बचने के उपाय
उन्होंने बताया कि शिवानी का सेंट जोसफ अस्पताल में चल रहा है. शिवपुरम की रहने वाली ज्योति शुक्ला सिविल अस्पताल में भर्ती हैं. वृंदावन कॉलोनी राम अवतार में भी डेंगू की पुष्टि हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com