![फिरोजाबाद: पति की मौत से सदमे में पत्नी, फांसी लगाकर दी जान, बच्चे का भी ख्याल नहीं आया फिरोजाबाद: पति की मौत से सदमे में पत्नी, फांसी लगाकर दी जान, बच्चे का भी ख्याल नहीं आया](https://c.ndtvimg.com/2025-01/b01hc78o_tamil-nadu-police-generic_625x300_31_January_25.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई न सिर्फ हैरान हैं बल्कि भावुक भी है. झलकारी नगर में गुरुवार को बीमारी के चलते 35 साल के रूपेश नाम के शख्स की मौत हो गई थी. पति की मौत से पत्नी इस कदर सदमे में आ गई कि उसने मौत को गले लगाना बेहतर समझा. ऐसा कदम उठाने से पहले वह अपने छोटे बच्चे के बारे में भी नहीं सोच पाई कि मरने के बाद उसके बच्चे का क्या होगा.
पति की मौत के बाद फांसी पर लटकी पत्नी
रीना नाम की महिला पति की मौत से इतना टूट गई कि अगले ही दिन खुद भी मौत को गले लगा लिया. इस घटना के बाद इलाके में गम का माहौल है. क्षेत्रीय पार्षद ने बताया कि रूपेश लंबे समय से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था. उनकी अचानक मौत ने रीना को इतना झकझोर दिया कि वह मानसिक रूप से टूट गईं. शुक्रवार सुबह रीना का शव फांसी के फंदे से लटका मिला.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. रीना की आत्महत्या की खबर से पूरे इलाके में मातम का माहौल है. पड़ोसियों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच गहरा लगाव था. रूपेश की मौत ने रीना को असहनीय दर्द में डाल दिया.
बीमारी से हुई पति की मौत, टूट गई पत्नी
स्थानीय लोगों और पड़ोसियों ने बताया कि रूपेश और रीना के बीच बहुत प्यार था. दोनों की शादी करीब 3 साल पहले हुई थी. उनका एक छोटा बच्चा भी हैं. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, रूपेश की बीमारी के चलते रीना पिछले कई महीनों से मानसिक तनाव में थीं. क्षेत्रीय पार्षद ने बताया कि रूपेश का लंबे समय से एक गंभीर बीमारी का इलाज चल रहा था. उनकी सेहत में सुधार के लिए परिवार ने हर संभव कोशिश की लेकिन गुरुवार को उनकी मौत हो गई. रूपेश की मौत के बाद रीना पूरी रात गहरे सदमे में थीं.
रीना ने लगाई फांसी, इलाके में मातम
परिवार वालों और पड़ोसियों ने रीना को सांत्वना देने की कोशिश की, लेकिन वह लगातार रोती रहीं. शुक्रवार सुबह जब घर के लोग रीना के कमरे में पहुंचे, तो उन्हें फांसी पर लटका पाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद झलकारी नगर में शोक का माहौल है. पड़ोसियों ने बताया कि रूपेश और रीना खुशहाल कपल थे. उनकी असामयिक मौत से पूरा इलाका गमगीन है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं