यूपी : पुलिस के साथ मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश घायल, अतीक अहमद के गुर्गे का है रिश्‍तेदार

गिरफ्तार अपराधी पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. वो पूर्व में भी धारा-302 के तहत जेल की सजा काट चुका है. 

यूपी : पुलिस के साथ मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश घायल, अतीक अहमद के गुर्गे का है रिश्‍तेदार

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

बांदा:

उत्तर प्रदेश के बांदा में गुरुवार को पुलिस और 50 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां वो इलाजरत है. 

बता दें कि इनामी बदमाश अतीक अहमद के गुर्गे का रिश्तेदार है. पुलिस को उसकी तलाश थी. इसी क्रम में सूचना पाकर पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची. लेकिन मटौंध थाना क्षेत्र के त्रिवेणी के पास बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. 

ऐसे में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिससे बदमाश घायल हो गया.  बता दें कि गिरफ्तार अपराधी पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. वो पूर्व में भी धारा-302 के तहत जेल की सजा काट चुका है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ें -
-- NDTV Exclusive : शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा-"...मुझे नहीं लगता है कि सदन चल पाएगा"
-- VIDEO: जहां हुआ ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, वहां फिर डिवाइडर तोड़ हवा में उछलकर पलटी कार