विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2020

कोरोना वायरस : लखनऊ के KGMU के कुलपति डॉ विपिन पुरी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाश प्राप्त) डॉ विपिन पुरी को शुक्रवार को कोविड-19 होने की पुष्टि हुई.  

कोरोना वायरस : लखनऊ के KGMU के कुलपति डॉ विपिन पुरी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
लखनऊ में कोरोना वायरस का संक्रमण कई लोगों को चपेट में ले चुका है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाश प्राप्त) डॉ विपिन पुरी को शुक्रवार को कोविड-19 होने की पुष्टि हुई.  केएजीएमयू के प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने ''भाषा'' को बताया कि केजीएमयू के कुलपति पुरी के चालक और एक अन्य स्टाफ की जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके बाद डॉ पुरी ने खुद की भी जांच करायी और शुक्रवार को उन्हें भी संक्रमण की पुष्टि हुई. 

सिंह ने बताया कि उनमें कोविड-19 के किसी भी तरह के लक्षण नहीं हैं और एतियात के तौर पर वह घर में पृथक-वास में हैं.  प्रवक्ता के मुताबिक कुलपति पुरी ने अपील की है कि उनके संपर्क में जो लोग आये हैं वे भी सावधानी पूर्वक अपनी जांच करा लें और चिकित्सकीय परामर्श ले लें.  प्रवक्ता ने बताया कि डॉ पुरी (करीब 60 वर्ष) ने अभी कुछ दिन पहले ही केजीएमयू के नये कुलपति के रूप में पद भार ग्रहण किया था. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com