उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में इंदिरा नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से टकराकर सिपाही की मौत हो गई. कान में ईयरफोन लगाकर घर से टहलने निकले सिपाही को बिलकुल सामने से तेज रफ़्तार में आ रही ट्रेन नहीं दिखी और जान चली गई. पूरी घटना का सीसीटीवी सामने आया है.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि रेलवे का फाटक बंद है. तीन लोग टहलते हुए फाटक पार कर रेल की पटरी पार करने जा रहे हैं. सबसे आगे अक्षयवीर नाम का शख्स था और पीछे दो और लोग. अचानक तेज रफ़्तार में आ रही ट्रेन की चपेट में अक्षयवीर नाम का पुलिस का सिपाही आ गया. गनीमत ये रही कि पीछे वाले शख़्स को तीसरे वाले शख़्स ने मौके पर खींच लिया वरना दो की भी जान जा सकती थी.
ईयरफोन लगाकर रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा था सिपाही तभी...
— NDTV India (@ndtvindia) September 6, 2024
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में इंदिरा नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से टकराकर एक सिपाही की मौत हो गई. ईयरफोन लगाकर सिपाही रेलवे लाइन को क्रॉस कर रहा था तभी अचानक वो ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.… pic.twitter.com/1Hfs91WuSs
बताया जा रहा है कि वह कान में ईयरफोन लगाए हुए थे. इंदिरा नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना में उसका एक पैर कट गया और बहुत ज्यादा खून बह जाने के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें:-
बाराबंकी में कार और ई-रिक्शा में टक्कर में 5 की मौत, घायलों को भी रौंदते रहे वाहन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं