विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2021

'आप योगी आदित्यनाथ हैं या बुलडोजर नाथ?' : गोरखपुर में छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल का UP सीएम पर निशाना

अगले साल के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर में बोलते हुए कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में कांग्रेस राज्य से सत्तारूढ़ भाजपा का सफाया कर देगी.

'आप योगी आदित्यनाथ हैं या बुलडोजर नाथ?' : गोरखपुर में छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल का UP सीएम पर निशाना
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल.
लखनऊ:

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को गोरखपुर में कांग्रेस की "प्रतिज्ञा रैली" के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि चूंकि उन्होंने "गरीबों के घरों को बुलडोजर" से गिराना शुरू कर दिया है, क्या उन्हें अब 'बुलडोजर नाथ' कहा जाना चाहिए? सीएम बघेल ने कहा, 'नाथ समुदाय में, गरीबों, किसानों और मजदूरों को गले लगाने की परंपरा है, लेकिन आपको क्या हुआ कि आपने गरीबों के घरों में बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया? आप योगी आदित्यनाथ हैं या बुलडोजर नाथ?' उन्होंने यह आरोप यूपी सरकार के अवैध निर्माणों को हटाने के लिए जन अभियान के संदर्भ में लगाया है.

अगले साल के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर में बोलते हुए कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में कांग्रेस राज्य से सत्तारूढ़ भाजपा का सफाया कर देगी.

तालिबानी जानते हैं कि भारत की तरफ बढ़े तो ‘एयर स्ट्राइक तैयार' है : CM योगी

सीएम बघेल ने कहा, 'हमारी बेटियां न केवल फर्श पर झाड़ू लगाती हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर लक्ष्मी बाई और दुर्गा भी बन जाती हैं. जब देश के लिए खुद को बलिदान करने की जरूरत होती है, तो वे इंदिरा गांधी भी बन जाती हैं. मैं योगी आदित्यनाथ से कहना चाहूंगा कि पूर्वांचल से, पूरे यूपी से भाजपा का सफाया कर देंगी.'

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोनभद्र, उन्नाव, हाथरस और लखीमपुर की घटनाओं से संबंधित मुद्दों के लिए लड़ रही हैं.

जब प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी जिले की ओर जा रही थीं तो उन्हें सीतापुर के एक गेस्ट हाउस में नजरबंद कर दिया गया, उसका जिक्र करते हुए बघेल ने कहा,'जब उन्हें नजरबंद किया गया था, उनका कमरा साफ नहीं था, वह झाड़ू से फर्श साफ कर रही थीं. और मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) ने कहा था कि लोगों ने उन्हें इसी लायक छोड़ा है.'

यूपी में हर जगह अपराधियों का तांडव, गोरखपुर में बोलीं प्रियंका गांधी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com