विज्ञापन

नोएडा में मृतक महिला के खाते में अचानक आ गए अरबों रुपये, खबर फैलते ही जुट गई भीड़

पुलिस और बैंक कर्मचारी मामले की जांच करने में जुटे हैं कि पैसा आया भी है या केवल मैसेज आया है. माना जा रहा है कि 37 अंकों वाली इस रकम की संख्या टाइपिंग एरर हो सकती है.

नोएडा में मृतक महिला के खाते में अचानक आ गए अरबों रुपये, खबर फैलते ही जुट गई भीड़
  • उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दनकौर में मृतक महिला के खाते में अरबों रुपये आने का मैसेज आया.
  • महिला के बेटे दीपक ने बैंक जाकर जानकारी ली, लेकिन बैंक ने खाते को फ्रीज कर दिया.
  • पुलिस और बैंक कर्मचारी मामले की जांच कर रहे हैं कि यह राशि वास्तविक है या केवल मैसेज की गलती है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ग्रेटर नोएडा (यूपी):

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दनकौर में एक मृतक महिला के खाते में अचानक अरबों रुपये के आए मैसेज से हड़कंप मच गया. जब महिला का बेटा जानकारी के लिए बैंक पहुंच तो बैंक कर्मी भी रकम को देखकर हैरान रह गए. उन्होंने महिला के बेटे को बैंक खाता फ्रीज होने की बात कहकर लौटा दिया. वहीं यह खबर फैलते ही घर के बाहर लोगों की भीड़ जुड़ गई. पुलिस और बैंक कर्मचारी मामले की जांच करने में जुटे हैं कि पैसा आया भी है कि सिर्फ मैसेज आया है.

खाते की जांच के लिए बैंक ने अकाउंट किया फ्रीज

ऊंची दनकौर मोहल्ले की रहने वाली गायत्री देवी की चार महीने पहले ही मौत हो चुकी है. गायत्री का बेटा दीपक बेरोजगार है. गायत्री के बैंक खाते से जुड़े यूपीआई का उपयोग उनका बेटा दीपक कर रहा है. सोमवार को वह यूपीआई से कोई पेमेंट कर रहा था, लेकिन पेमेंट नहीं हो सका. उसने बैंक बैलेंस की जांच की तो वह चौंक गया. खाते में अरबों रुपये क्रेडिट हुआ दिखा रहा था. वह भागकर दनकौर के कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा में पहुंचा और रुपयों के आने की जानकारी लेनी चाही. बैंक का खाता फ्रीज होने की बात कहकर उसे लौटा दिया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

अरबों रुपये आने की खबर फैलते ही जुट गई भीड़

दीपक ने इस बात की जानकारी अपने परिचितों को भी दी और देखते ही देखते उसके घर पर लोगों का जमावड़ा लग गया. पुलिस और बैंक कर्मचारी मामले की जांच करने में जुटे हैं कि पैसा आया भी है या केवल मैसेज आया है. माना जा रहा है कि 37 अंकों वाली इस रकम की संख्या टाइपिंग एरर हो सकती है. यह रकम किसी बैंक में होना असंभव जैसा ही है, लेकिन एक मृत महिला के खाते में आई ये रकम सुर्खियां जरूर बनी हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com