विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2025

सोमवार को UP में सार्वजनिक छुट्टी, बाबा आंबेडकर को समर्पित रहेगा पूरा दिन, होंगे कई कार्यक्रम

Ambedkar Jayanti: 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर यूपी में सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की गई है. सोमवार का पूरा दिन बाबा साहेब के नाम समर्पित होगा.

सोमवार को UP में सार्वजनिक छुट्टी, बाबा आंबेडकर को समर्पित रहेगा पूरा दिन, होंगे कई कार्यक्रम

Ambedkar Jayanti: बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी. आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर सभी पार्कों/स्मारकों में स्थापित महापुरुषों/राष्ट्रनायकों की प्रतिमाओं की  साफ-सफाई की जाएगी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर भव्य आयोजन के लिए दिशा निर्देश जारी, विचार गोष्ठियों एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी सहित आमजनता की भी भागीदारी रहेगी. 

यूपी की योगी सरकार की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती 14 अप्रैल, 2025 को पूरे प्रदेश में अत्यंत गरिमा एवं राजकीय सम्मान के साथ मनाई जाएगी. इस अवसर पर पूर्व से ही सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. विशेष अवसर पर जिलों में भव्य समारोहों, विचार गोष्ठियों एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. 

एक दिन पहले ही सभी राष्ट्रनायकों की प्रतिमाओं की होगी सफाई

वहीं, जयंती से एक दिन पूर्व 13 अप्रैल को प्रदेश के समस्त पार्कों एवं स्मारकों की विशेष साफ-सफाई कराई जाएगी. उन सभी पार्कों में जहां महापुरुषों, राष्ट्रनायकों की प्रतिमाएं स्थापित हैं, की साफ-सफाई की जाएगी. इस अभियान में स्थानीय जनता के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी भी सहभाग करेंगे.

अगले दिन यानी 14 अप्रैल को जिलों के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे. उनके जीवन व कृतित्व पर आधारित विशेष कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. राज्यभर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे.

जिनमें डॉ. आंबेडकर के विचारों एवं संविधान निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित किया जाएगा. मुख्य सचिव द्वारा समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वयं इन आयोजनों में भाग लें तथा जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं विद्यार्थियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करें.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com