
इलाहाबाद की मेयर अभिलाषा गुप्ता बिना नंबर प्लेट वाली कार से लखनऊ तक पहुंच गईं. यह मामला सोमवार को सामने आया है. इलाहबाद से लखनऊ की तक की दूरी करीब 150 किमी से ज्यादा है. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहना था कि उन्होंने इस कार को नहीं खरीदा है इसे उत्तर प्रदेश सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से उपलब्ध करवाई गई है.
मेयर अभिलाषा गुप्ता ने यह भी कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को उठाया है और जल्दी इसका निबटारा कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, 'कार को प्रशासन की ओर से उपलब्ध करवाया गया है. मैंने इसे नहीं खरीदा है. मैंने दो दिन पहले ही गौर किया था कि इसमें नंबर प्लेट नहीं लगी है. अधिकारियों ने नंबर के लिये आवेदन किया है और जल्दी नंबर प्लेट लगा दी जाएगी.'

आपको बता दें कि अप्रैल महीने में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों को सड़क सुरक्षा को लेकर निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही उन्होंने सड़क के किनारे पार्किंग करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं