विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2018

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के दो छात्रों का निलंबन रद्द किया गया

विश्वविद्यालय परिसर में किसी गैरकानूनी कार्यक्रम में छात्रों के शामिल होने का कोई विश्वसनीय सबूत नहीं मिला

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के दो छात्रों का निलंबन रद्द किया गया
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी.
अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने मंगलवार को दो कश्मीरी छात्रों का निलंबन यह कहते हुए रद्द कर दिया कि विश्वविद्यालय परिसर में किसी ‘‘गैरकानूनी कार्यक्रम’’ में उनके शामिल होने का कोई ‘‘विश्वसनीय सबूत’’ नहीं मिला है.

एएमयू प्रवक्ता सहाफे किदवई ने कहा कि एएमयू शोध छात्रों वसीम अयूब मलिक और अब्दुल हसीब मीर को ‘‘विश्वविद्यालय की तीन सदस्यीय जांच कमेटी द्वारा दोषमुक्त किए जाने के बाद’’ उनका निलंबन निरस्त कर दिया गया है.’’ प्रो किदवई ने कहा, ‘‘दोनों छात्रों के खिलाफ कोई विश्वसनीय सबूत नहीं मिले.’’    

मलिक और मीर को मारे गए हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकवादी मन्नान बशीर वानी के लिए विश्वविद्यालय परिसर में कथित रूप से नमाजे जनाजा में शामिल होने का प्रयास करने के लिए निलंबित कर दिया गया था. इस नमाजे जनाजा को रोक दिया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com