- प्रयागराज में केपी कॉलेज के पीछे तालाब में वायुसेना का माइक्रोलाइट 2-सीटर ट्रेनिंग विमान गिरा था.
- विमान उड़ान भरने के कुछ क्षण बाद नियंत्रण खो बैठा और जोरदार धमाके के साथ तालाब में गिर गया.
- मौके पर स्थानीय लोगों ने तुरंत तालाब में कूदकर दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाला था.
बुधवार दोपहर यूपी के प्रयागराज में शहर के बीचोबीच स्थित एक तालाब में वायुसेना का एयरक्राफ्ट गिर गया. वायुसेना का यह एक ट्रेनी विमान था. विमान गिरते ही जोरदार धमाके जैसी आवाज हुई, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी. आसपास के लोग तुरंत तालाब में कूदे और मिलकर दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाला और कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. बाद में केपी कॉलेज के पीछे जलकुंभी भरे तालाब से उस एयरक्राफ्ट को बाहर निकाला गया.
तालाब से एयरक्राफ्ट को बाहर निकालने का वीडियो आया सामने
तालाब से एयरक्राफ्ट को बाहर निकालने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में राहत-बचाव दल के कई कर्मी से रस्सी से बंधे एयरक्राफ्ट को खींचकर बाहर निकालते नजर आ रहे हैं. इस दौरान तालाब के आस-पास के बड़ी संख्या में आस-पास के लोग मौजूद थे. बताया गया कि यह प्रशिक्षण माइक्रोलाइट विमान उड़ान के दौरान अचानक नियंत्रण खो बैठा और शहर के बीचोंबीच, केपी कॉलेज के पीछे बने तालाब में जा गिरा.
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: SDRF, Police, and Air Force officials present at the spot where a Microlite aircraft of the IAF, while undertaking a routine sortie, experienced a technical malfunction, and was safely force landed in an uninhabited area. pic.twitter.com/a5OdQsrhsw
— ANI (@ANI) January 21, 2026
उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद नियंत्रण बिगड़ कर तालाब में गिरा
जानकारी के मुताबिक, विमान ने शुरुआत में सामान्य तरीके से उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही क्षणों में इसका नियंत्रण बिगड़ गया और यह तेजी से नीचे आते हुए केपी कॉलेज के पीछे बने तालाब में गिर गया. घटना के समय विमान में दो पायलट सवार थे. वहीं, जोरदार धमाके जैसी आवाज के कारण मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. चार लोगों ने तुरंत तालाब में कूदकर पायलटों को विमान से बाहर निकाला.
एयर फोर्स का माइक्रोलाइट 2-सीटर एयरक्राफ्ट तालाब में गिरा
डीसीपी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि एक एयर फोर्स का माइक्रोलाइट 2-सीटर एयरक्राफ्ट संगम से उड़ान भरने के बाद वापस लौट रहा था. अचानक विमान का नियंत्रण बिगड़ गया और यह केपी कॉलेज के पीछे बने तालाब में जा गिरा. विमान में दो पायलट सवार थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं. मौके पर कोई आम नागरिक घायल नहीं हुआ.
वायुसेना हादसे की कर रही जांच
डीसीपी ने कहा कि जैसे ही सूचना मिली, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और सुरक्षा कड़ी कर दी. स्थानीय थाना पुलिस और अन्य रेस्क्यू टीमें भी मौके पर मौजूद थीं. हादसे के समय स्थानीय लोगों की तत्परता और साहस ने पायलटों की जान बचाई. डीसीपी ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है और वायुसेना भी हादसे की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें - हवा में इंजन फेल, प्रयागराज के तालाब में गिरा एयरक्राफ्ट, दोनों क्रू मेंबर सेफ, जांच का आदेश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं