विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2023

दुष्कर्म पीड़िता पर आरोपी ने तेजाब डाला, पुलिस ने किया केस दर्ज

रुड़की में दुष्कर्म पीड़िता पर आरोपी युवक ने तेजाब डाल दिया जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी. पुलिस ने बताया कि मंगलौर नगर में शनिवार देर शाम हुई इस घटना की शिकार पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दुष्कर्म पीड़िता पर आरोपी ने तेजाब डाला, पुलिस ने किया केस दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता पर आरोपी युवक ने तेजाब डाल दिया जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी. पुलिस ने बताया कि मंगलौर नगर में शनिवार देर शाम हुई इस घटना की शिकार पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस उसे तलाश रही है.

उन्होंने रविवार को बताया कि युवती ने करीब दो सप्ताह पहले पुलिस को तहरीर देकर अपने ही मोहल्ले के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी. इसी बीच, आरोपी युवक अदालत पहुंच गया और स्वयं को निर्दोष बताते हुए उसने अग्रिम जमानत प्राप्त कर ली थी.

आरोप है कि शनिवार देर शाम पीड़ित युवती चिकित्सक से दवाई लेकर घर लौट रही थी और इसी दौरान आरोपी ने उस पर तेजाब फेंक दिया. हमले में युवती बुरी तरह झुलस गई जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी.

मंगलौर थाने के प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. उन्होंने बताया कि अभी तक पीड़ित युवती अथवा उसके परिवार की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गयी है. हालांकि, उन्होंने कहा कि आरोपी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com