![बरेली में मांझा बनाने की फैक्टरी में विस्फोट, तीन लोगों की मौत बरेली में मांझा बनाने की फैक्टरी में विस्फोट, तीन लोगों की मौत](https://c.ndtvimg.com/2025-02/k2uqetp_blast_625x300_07_February_25.jpg?downsize=773:435)
बरेली जिले में किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज खड्ड इलाके में शुक्रवार को पतंग की डोर (मांझा) बनाने वाली एक फैक्टरी में हुए विस्फोट में फैक्टरी मालिक समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज खड्ड इलाके में शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 10 बजे पतंग की डोर बनाने वाली एक फैक्टरी में विस्फोट हो गया.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-02/0lvik8f8_blast_625x300_07_February_25.jpg)
फैक्टरी में कैसे हुए धमाका
उन्होंने कहा कि इस हादसे में फैक्टरी मालिक अतीक रजा खान (45) और मजदूर फैजान (25) की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल सरताज की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि फैक्टरी में पतंग की डोर के लिए गंधक, पोटाश और कांच मिलाकर रसायन बनाया जा रहा था तभी विस्फोट हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-02/qsvsi08g_blast_625x300_07_February_25.jpg)
धमाके की वजह पता लगाने में जुटी पुलिस
पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया गया. फैक्टरी घनी आबादी वाले इलाके में चल रही थी. परिवार के लोगों का कहना है कि फैक्ट्री मालिक अतीक इस फैक्ट्री को चलाते थे, इस हादसे में इनकी भी मौत हो गई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि सिलेंडर फट गया है पर ऐसा नही था पुलिस बाकी जांच कर रही है . धमाके की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और धमाके के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं