विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2023

पश्चिम रेलवे ने ‘बिपारजॉय’ चक्रवात के मद्देनजर 23 और ट्रेन रद्द कीं

पश्चिम रेलवे की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसने ऐहतियात के तौर पर 23 और ट्रेन रद्द कर दी हैं. इसके अलावा तीन ट्रेन को गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया है जबकि सात अन्य ट्रेन उनके तय स्टेशन की जगह दूसरे स्टेशन से चलाई जाएंगी.

पश्चिम रेलवे ने ‘बिपारजॉय’ चक्रवात के मद्देनजर 23 और ट्रेन रद्द कीं
तूफान बिपरजॉय की वजह से ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी हैं.
मुंबई:

पश्चिम रेलवे ने ‘बिपारजॉय' चक्रवात के मद्देनजर अगले तीन दिन एहतियात के तौर पर कुछ और ट्रेन रद्द करने की घोषणा की. भीषण चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय' ने बृहस्पतिवार शाम को गुजरात के कच्छ तट पर दस्तक दी.

पश्चिम रेलवे की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसने ऐहतियात के तौर पर 23 और ट्रेन रद्द कर दी हैं. इसके अलावा तीन ट्रेन को गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया है जबकि सात अन्य ट्रेन उनके तय स्टेशन की जगह दूसरे स्टेशन से चलाई जाएंगी.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि चक्रवात के कारण अब तक 99 ट्रेन रद्द की गई हैं, 39 ट्रेन को उनके गंतव्य से पहले ही रोक दिया जाएगा, जबकि 38 ट्रेन को उनके तय स्टेशन के बजाय दूसरे स्टेशन से चलाया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com