विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2021

RedX Family Plan: Vi का नया यूनीक़ फैमिली डेटा प्लान, 1 बिल पर 5 कनेक्शन, मिलेंगे कई बेनेफिट्स

इस प्लान में आपको नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए मिलता है. इतना ही नहीं आपको 14 देशों में डिस्काउंटेड ISD कॉलिंग रेट्स भी मिलेंगे. इसके अलावा Zee5 प्रीमियम का भी मजा इस प्लान में ले सकेंगे.

RedX Family Plan: Vi का नया यूनीक़ फैमिली डेटा प्लान, 1 बिल पर 5 कनेक्शन, मिलेंगे कई बेनेफिट्स
Vi ने लॉन्च किया RedX Family Plan.
नई दिल्ली:

भारत की टॉप टेलिकॉम कंपनियों में शुमार Vi ने अपना नया फ्लैगशिप RedX प्लान अनाउंस किया है. RedX Family एक यूनीक़ पोस्टपेड प्लान है जिसका इस्तेमाल आप अपने सभी फैमिली मेंबर्स के लिए कर सकते हैं. मौजूदा वक्त में परिवार के सभी सदस्य वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन स्कूलिंग, ऑनलाइन एंटरटेनमेंट के चलते पहले की तुलना में ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं. यह प्लान फैमिली की इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. प्लान में आपको सिंगल बिल में कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा जैसे बेनेफिट्स मिलते हैं. 

कंपनी की प्रेस रिलीज के मुताबिक Vi RedX Family Plans के तहत 1,699 रुपये और 2,299 रुपये के दो प्लान लॉन्च किए गए हैं. इन प्लान्स में आप क्रमश: 3 और 5 फैमिली मेंबर्स को जोड़ सकते हैं. इन सभी कनेक्शन को हाई स्पीड 4G डेटा मिलेगा. डेटा और कॉलिंग के अलावा मनोरंजन की भी पूरा प्रबंध है इस प्लान में.

RedX फैमिली प्लान 

1699 रुपये के फैमिली प्लान में कुल 3 फैमिली मेंबर्स को ऐड किया जा सकता है और इन तीनों सदस्यों को अनलिमिटेड 4G डेटा मिलेगा. इसके अलावा प्राइमरी और सेकेंडरी कनेक्शन को इंडिया में कहीं भी अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग भी मिलती है. इस प्लान में आपको Netflix, Amazon Prime और Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए मिलता है. इतना ही नहीं आपको 14 देशों में डिस्काउंटेड ISD कॉलिंग रेट्स भी मिलेंगे.

इसके अलावा Zee5 प्रीमियम का भी मजा इस प्लान में ले सकेंगे. इस फैमिली प्लान में 2,999 रुपये की कीमत वाला 7 दिन का इंटरनेशनल रोमिंग पैक भी मिलता है. वहीं अगर आप करें 2,299 रुपये के प्लान को खरीदेंगे तो इसमें आप 3 की जगह 5 फैमिली मेंबर्स के लिए कनेक्शन ले सकते हैं. इसके अलावा अन्य सभी बेनेफिट्स 1,699 रुपये के प्लान जैसे ही हैं. इन सभी सर्विस के लिए आपको सिंगल बिल मिलेगा.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com