सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान जिसे शॉर्ट में SIP (Systematic Investment Plan) कहते हैं, में निवेशकों की दिलचस्पी पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. शायद आप भी SIP में निवेश करते होंगे. लेकिन ज्यादातर निवेशकों को SIP के सभी टाइप के बारे में नहीं पता होता. आज हम आपको 6 तरह की SIP के बारे में बताएंगे ताकि आप अपने लिए सही SIP का चुनाव कर सकें.
1. रेगुलर SIP
रेगुलर SIP के बारे में ज्यादातर निवेशकों को पता होता है. रेगुलर SIP के जरिए आप हर महीने एक निश्चित राशि (fixed amount) का निवेश करते हैं. यह राशि आप हर महीने, दो महीने, तीन महीने या छमाही आधार पर अपनी सहूलियत के हिसाब से निवेश करने का विकल्प चुन सकते हैं. रेगुलर SIP निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर है, क्योंकि इसमें निवेश करने की रकम, तारीख और अवधि पहले से ही तय होती है.
2. परपेचुअल SIP (Perpetual SIP)
परपेचुअल SIP में निवेश की कोई निश्चित अवधि नहीं होती इसे सतत SIP भी कहते हैं. जो निवेशक लंबे समय तक SIP में निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए परपेचुअल SIP एक अच्छा ऑप्शन है. परपेचुअल SIP में, आपको अपनी SIP को समय-समय पर रिन्यू करने की जरूरत नहीं होती है.
3. फ्लेक्सिबल एसआईपी (Flexible SIP)
जैसा कि इसके नाम से ही जाहिर होता है, Flexible SIP निवेशकों के लिए काफी सुविधाजनक होती है. क्योंकि इसमें आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से SIP की रकम को घटा या बढ़ा सकते हैं. जैसे निवेशक मार्केट के ऊपर जाने पर कम अमाउंट और मार्केट के नीचे जाने पर ज्यादा अमाउंट इन्वेस्ट कर सकते हैं. या मान लीजिए किसी महीने में आपका काफी खर्च गया, तो आप अपनी SIP की रकम को कम भी कर सकते हैं. लेकिन एक बात का खास ध्यान रखें अगर आप किसी महीने अपने SIP की रकम को कम या ज्यादा करना चाहते हैं, तो इसके लिए अपने फंड हाउस को SIP कटने की तारीख से एक हफ्ते पहले बताना होगा.
4. ट्रिगर SIP (Trigger SIP)
ट्रिगर SIP उन निवेशकों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जिन्हें मार्केट की गहरी समझ है और मार्केट के उतार-चढ़ाव का फायदा उठाना चाहते हैं. इसमें निवेशक, मार्केट की स्थिति या फंड की परफॉर्मेंस के आधार पर, पहले से तय ट्रिगर सेट करते हैं. यानी इस SIP में निवेशक पैसे, समय और वैल्यूएशन के आधार पर तय कर सकते हैं कि कब SIP ट्रिगर होगी.
5. टॉप-अप SIP (Top-up SIP)
टॉप-अप SIP को स्टेप-अप SIP (Step-up SIP) भी कहते हैं. इस SIP में निवेशक निश्चित समय के बाद अपने SIP के निवेश को बढ़ा सकते हैं. जैसे हर साल आपकी सैलरी बढ़ती है उसी तरह आप चाहें तो सालाना आधार पर अपनी SIP की रकम को बढ़ा सकते हैं. इस SIP के तहत आप अपने निवेश की राशि सालाना 5 फीसदी या 10 फीसदी या जिस भी दर से चाहें बढ़ा सकते हैं. इस तरह निवेश की रकम हर साल ऑटोमेटिक तरीके से बढ़ती चली जाती है.
6. इंश्योरेंस कवर के साथ SIP (SIP with Insurance)
इस SIP में निवेशकों को निवेश के साथ इंश्योरेंस कवरेज भी मिलता है. यानी इसमें निवेश करने पर आपको टर्म इंश्योरेंस कवर भी मिलेगा. इस SIP के तहत कई म्यूचुअल फंड हाउस निवेशकों को उनकी पहली SIP की रकम का 10 गुना तक इंश्योरेंस कवर प्रोवाइड करते हैं. इंश्योरेंस कवर समय के साथ बढ़ता जाता है. लेकिन ध्यान दें कि यह सुविधा सिर्फ इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में मिलती है.
(नोट: यह सिर्फ एक सामान्य जानाकारी है. किसी भी तरह के निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं