विज्ञापन

SIP के जरिये 10 साल में करोड़पति कैसे बनें? जान लीजिए ये सीक्रेट फॉर्मूला

Mutual Fund SIP investment: लंबे समय में कॉर्पस जुटाने के लिए लोग सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट इन्वेस्ट करते हैं. इस स्ट्रेटजी को और भी इफेक्टिव बनाने के लिए, कई निवेशक ‘स्टेप-अप SIP' का तरीका अपना रहे हैं.

SIP के जरिये 10 साल में करोड़पति कैसे बनें? जान लीजिए ये सीक्रेट फॉर्मूला
SIP Return Calculator: लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन के लिहाज से SIP यानी सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लानको काफी अच्छा तरीका माना जाता है.
नई दिल्ली:

आजकल म्यूचुअल फंड (Mutual Fund investment) में लोग काफी दिलचस्पी ले रहे हैं, क्योंकि इसमें निवेश के जरिए ट्रेडिशनल सेविंग इंस्ट्रूमेंट जैसे FD से ज्यादा रिटर्न कमाया जा सकता है. लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन के लिहाज से SIP यानी सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) को काफी अच्छा तरीका माना जाता है. इसकी खासियत ये है कि इसमें कंपाउंडिंग का फायदा और नियमित छोटे निवेश की सुविधा मिलती है.

‘स्टेप-अप SIP' से मिल सकता है ज्यादा रिटर्न

लंबे समय में कॉर्पस जुटाने के लिए लोग सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट इन्वेस्ट करते हैं. इस स्ट्रेटजी को और भी इफेक्टिव बनाने के लिए, कई निवेशक ‘स्टेप-अप SIP' का तरीका अपना रहे हैं. जैसे हर साल सैलरी बढ़ती है वैसे ही स्टेप-अप SIP में हर साल मंथली SIP की राशि थोड़ी-थोड़ी बढ़ाई जाती है. इससे फ्यूचर में और ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.

म्यूचुअल फंड हर साल औसतन दे रहा 12% से 14% तक रिटर्न

हालांकि शेयर मार्केट से जुड़े निवेशों में रिस्क भी ज्यादा होता है, लेकिन अगर इन्हें लंबे समय तक के लिए किया जाए, तो यह फायदेमंद हो सकता है. कुछ अच्छे म्यूचुअल फंड हर साल औसतन 12% से 14% तक रिटर्न देते हैं. इसी वजह से ₹1 करोड़ जैसे बड़े लक्ष्य को भी थोड़े समय में हासिल करना अब नामुमकिन नहीं है.

SIP के जरिए 10 साल में कैसे बनें करोड़पति?

मान लीजिए आपको 10 साल में ₹1 करोड़ की रकम जुटाना है. अगर आप एक सिंपल SIP स्कीम अपनाते हैं और ऐसे म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं जो सालाना 12% का रिटर्न देता है, तो आपके निवेश की ग्रोथ कुछ इस तरह होगी:

  • निवेश अवधि: 10 साल
  • मंथली SIP : ₹43,500
  • अनुमानित रिटर्न: 12% सालाना
  • कुल निवेश: ₹52,20,000
  • अनुमानित रिटर्न: ₹48,86,749
  • कुल राशि (Corpus): ₹1,01,06,749

अगर आप 10 साल की निवेश अवधि के लिए हर महीने ₹43,500 की SIP करते हैं और आपको सालाना 12% का एस्टिमेटेड रिटर्न मिलता है, तो आपका कुल निवेश ₹52,20,000 होगा, जिस पर ₹48,86,749 का एस्टिमेटेड रिटर्न मिलेगा जिससे 10 साल बाद आपकी कुल राशि यानी कॉर्पस ₹1,01,06,749 हो जाएगा.

'स्टेप-अप SIP' का ऑप्शन ज्यादा फायदेमंद

हालांकि ₹43,500 की हर महीने SIP करना सभी के लिए आसान नहीं है. ऐसे में 'स्टेप-अप SIP' का ऑप्शन ज्यादा मददगार साबित हो सकता है.

  • स्टेप-अप SIP स्कीम:
  • शुरुआती मासिक निवेश: ₹30,000
  • एनुअल स्टेप-अप- हर साल 10% निवेश राशि बढ़ाएं
  • कुल निवेश: ₹57,37,472
  • अनुमानित रिटर्न: ₹43,85,505
  • कुल राशि: ₹1,01,22,978

स्टेप-अप SIP में अगर आप ₹30,000 की मासिक SIP से शुरुआत करते हैं और हर साल इसमें 10% की बढ़ोतरी करते हैं, तो 10 सालों में आपका कुल निवेश ₹57,37,472 होगा. इस पर आपको ₹43,85,505 का अनुमानित रिटर्न मिल सकता है, जिससे 10 साल बाद आपकी कुल रकम ₹1,01,22,978 हो जाएगी.

इस तरीके में शुरुआत में निवेश की रकम कम होती है, लेकिन धीरे-धीरे कुल निवेश ज्यादा होता जाता है. इससे आप अपनी आमदनी के हिसाब से निवेश बढ़ा सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान 

इन आंकड़ों में महंगाई (Inflation) को शामिल नहीं किया गया है. इसलिए आपको अपने फाइनेंशियल टारगेट बनाते समय महंगाई और टैक्स (Capital Gains Tax) को ध्यान में रखना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com