Shark Tank India 2: बिजनेस रिएलिटी शो शार्क टैंक इंडिया को लेकर ऑडिएंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. इस शो में कई स्टार्टअप एंटरप्रेन्योर्स (Entrepreneurs) ने अपने बिजनेस के लिए फंडिग डील हासिल की है. शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 (Shark Tank India Season 2) जनवरी के शुरू हुआ था. वहीं,अब शो का आठवां हफ्ता भी खत्म हो चुका है. इसको लेकर शार्क टैंक इंडिया की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है. यह वीडियो आठवें हफ्ते तक शो में आए एंटरप्रेन्योर के बिजनेस में शार्क्स द्वारा किए गए इन्वेस्टमेंट को लेकर है. आठवें हफ्ते तक शार्क टैंक के जज (Shark Tank India Judges) की ओर से अबतक 66.71 करोड़ रुपये निवेश किए गए हैं. इस वीडियो में बताया गया है कि आठवें हफ्ते तक किन शार्क की ओर से कितने पैसे इन्वेस्ट किए गए हैं. तो चलिए जानते हैं किस शार्क ने इस रेस में बाजी मारी है.
Week 8 of Shark Tank India witnessed an investment of ₹66.71 CR by the Sharks. Stay tuned to watch more such investments.#SharkTankIndia season 2 streaming now on Sony LIV, also available on Sony Entertainment Television. pic.twitter.com/RWPKusIBlG
— Shark Tank India (@sharktankindia) February 25, 2023
आपको बता दें कि आठवें सप्ताह तक देश की बड़ी फार्मा कंपनी Emcure की सीईओ नमिता थापर (Namita Thapar) की ओर से सबसे ज्यादा 16.04 करोड़ रुपये इन्वेस्टमेंट किया गया है. इस तरह उन्होंने इस रेस में बाकी शार्क्स को पीछे छोड़ दिया है.
वहीं, बात लेंसकार्ट (Lenskart) के फाउंडर पीयूष बंसल (Piyush Bansal) की करें तो नमिता थापर के बाद वह इस रेस में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंन शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के आठवें हफ्ते तक 14.08 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किया है.
बोट (Boat) के सीएमओ और को-फाउंडर अमन गुप्ता (Aman Gupta) ने आठवें हफ्ते तक कुल14.82 करोड़ रुपये का इन्वेस्मेंट किया है.
शार्क टैंक के जज और शादी डॉट कॉम (Shadi.com) के फाउंडर अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) ने आठवें हफ्ते तक 9.15 करोड़ रुपये का इन्वेस्ट किया है.
वहीं, शुगर कॉस्मेटिक (Sugar Cosmetics) की सीईओ और को-फाउंडर विनीता सिंह (Vineeta Singh) ने आठवें हफ्ते तक 6.81 करोड़ रुपये निवेश किया है.
आठवें हफ्ते तक कार देखो डॉट कॉम (Cardekho.com) के सीईओ अमित जैन (Amit Jain) 5.81 करोड़ रुपये इन्वेस्ट कर चुके हैं.
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 (Shark Tank India Season 2) के एपिसोड में एंटरप्रेन्योर के बिजनेस में इन्वेस्ट करने को लेकर सभी शार्क्स के बीच होड़ लगी है. इस तरह सभी शार्क्स ने आठवें हफ्ते तक कुल मिलाकर 66.71 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए हैं. जिसमें नमिता थापर ने सबसे अधिक पैसे लगाए हैं. वहीं, आने वाले एपिसोड में भी कई एन्टरप्रेन्योर शार्क्स से डील हासिल कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं