विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2023

नोएडा : आईजीआई और नोएडा एयरपोर्ट के बीच रैपिड रेल चलाने की तैयारी शुरू

Noida Rapid Rail: दिल्ली और नोएडा के जेवर स्थित एयरपोर्ट के बीच रैपिड रेल का रूट सराय काले खां के पास से परी चौक तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समानंतर पूरी तरह से एलिवेटेड रूट होगा.

नोएडा : आईजीआई और नोएडा एयरपोर्ट के बीच रैपिड रेल चलाने की तैयारी शुरू
नोएडा:

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल नोएडा एयरपोर्ट (IGI), दिल्ली और नोएडा के जेवर स्थित एयरपोर्ट के बीच रैपिड रेल (नमो भारत ट्रेन) दौड़ाने की तैयारी शुरू हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बीते सप्ताह ग्रेटर नोएडा दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष यह प्रस्ताव रखा गया था.

अधिकारियों ने बताया कि इसको लेकर 14 दिसंबर को लखनऊ में उच्चस्तरीय बैठक होने की संभावना है. उम्मीद है कि इस रूट को भी शासन से अनुमति मिल जाएगी.

अधिकारियों के मुताबिक, यह रूट सराय काले खां के पास से परी चौक तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समानंतर पूरी तरह से एलिवेटेड रूट होगा. गाजियाबाद वाया ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए जेवर एयरपोर्ट का रूट पहले ही फाइनल हो गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com