
EPFO मेंबर्स के लिए अब PF से जुड़ी जरूरी सर्विसेस और आसान हो गई हैं. अब आप अपने स्मार्टफोन से कहीं भी, कभी भी डिजिलॉकर के जरिए PF पासबुक, बैलेंस, UAN कार्ड और पेंशन मेंमेंट ऑर्डर (Pension Payment Order) जैसे डॉक्युमेंट देख और डाउनलोड कर सकते हैं. पिछले कुछ महीनों में सरकार ने EPFO (Employees' Provident Fund Organisation) को लेकर कई डिजिटल बदलाव किए हैं.
अब DigiLocker में EPFO से जुड़ी सर्विसेस को जोड़ना, इसी दिशा में एक और बड़ा कदम है. EPFO ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी शेयर की.
अब DigiLocker में मिलेंगी ये EPFO सुविधाएं
EPFO मेंबर्स अब अपना UAN कार्ड, PPO और स्कीम सर्टिफिकेट आसानी से देख और डाउनलोड कर सकते हैं. पहले PF पासबुक UMANG ऐप से डाउनलोड करनी होती थी, लेकिन अब DigiLocker पर डायरेक्ट एक्सेस की सुविधा मिल गई है. यह सुविधा अभी सिर्फ Android यूज़र्स के लिए उपलब्ध है. iPhone यूजर्स को फिलहाल UMANG ऐप के जरिए DigiLocker में पासबुक देखने का नोटिफिकेशन मिल रहा है.
UAN एक्टिवेशन अब फेस ऑथेंटिकेशन से
EPFO ने 18 जुलाई को एक और अपडेट देते हुए बताया कि अब UMANG ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन के ज़रिए भी UAN एक्टिवेट किया जा सकता है. UAN एक्टिवेट करना बहुत जरूरी है, क्योंकि इसके बिना आप ना तो अपना PF बैलेंस देख सकते हैं, ना पैसे निकाल सकते हैं और ना ही बैंक या आधार डीटेल अपडेट कर सकते हैं.
इसके साथ ही, मोदी सरकार की ELI (Employment Linked Incentive) स्कीम का फायदा लेने के लिए भी UAN एक्टिवेशन जरूरी है. करीब 2 लाख करोड़ रुपए के बजट से शुरू की गई ये स्कीम देश के 4 करोड़ युवाओं को स्किल डेवलेपमेंट और जॉब देने के मकसद से लाई गई है.
EPFO की ये 5 डिजिटल पहल आपके बहुत काम की हैं:
- PF पासबुक और बैलेंस अब DigiLocker पर, यानि सारे डॉक्युमेंट्स एक क्लिक में एक्सेस करें.
- UMANG ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए UAN एक्टिवेशन, यानि KYC और सर्विसेस का एक्सेस अब और आसान हुआ.
- PF क्लेम प्रोसेसिंग और विड्रॉल ऑनलाइन, यानि पैसे निकालने के लिए दफ्तर जाने की जरूरत नहीं.
- ई-नॉमिनेशन की सुविधा, यानि अब फैमिली के लिए नॉमिनी जोड़ना भी घर बैठे होगा.
- OTP बेस्ड लॉगिन और ट्रैकिंग सिस्टम, यानि हर अपडेट अब आपके स्मार्टफोन में होगा.
अगर आप EPFO मेंबर हैं, तो इन डिजिटल अपडेट्स का फौरन फायदा उठाइए और PF से जुड़ा हर काम पहले से तेज, आसान और सेफ बना लीजिए. EPFO की ये डिजिटल कोशिशें मेंबर्स का काम ही नहीं आसान बना रही हैं, बल्कि पूरे प्रोसेस को ज्यादा पारदर्शी, स्पीडी और सिक्योर भी बना रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं