पेट्रोल और डीजल भरवाने के लिए तो हम सभी पेट्रोल पंप पर जाते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि यहां और भी कई चीजें मुफ्त में मिलती हैं. ये सेवाएं आपकी गाड़ी और आपकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दी जाती हैं. अगर आप भी अपनी कार या बाइक लेकर पेट्रोल पंप जाते हैं, तो इन सुविधाओं का जरूर लाभ उठाएं. सही जानकारी नहीं होने के चलते लोग इन सुविधाओं से चूक सकते हैं जो कि मुफ्त हैं, ऐसे में आपको इस बारे में जरूर जानना चाहिए.
1. फ्री में हवा भरवाएं
गाड़ी के टायर में सही मात्रा में हवा होना बहुत जरूरी है, और पेट्रोल पंप पर यह सेवा एकदम मुफ्त में दी जाती है. यहां इलेक्ट्रॉनिक मशीनों के जरिए हवा भरी जाती है. कई जगह इसके लिए एक कर्मचारी भी तैनात रहता है जो यह काम करता है.
2.फायर सेफ्टी डिवाइस
अगर पेट्रोल भरवाते समय किसी वजह से वाहन में आग लग जाए, तो पंप पर उपलब्ध फायर सेफ्टी डिवाइस का उपयोग किया जा सकता है. यह सुविधा भी मुफ्त में दी जाती है और यह बेहद जरूरी है.
3. इमरजेंसी कॉल की सुविधा
आपातकाल की स्थिति में आप पेट्रोल पंप से फ्री कॉल कर सकते हैं. यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए होती है, जिनके फोन बंद हो गए हों या बैटरी खत्म हो गई हो.
4. फर्स्ट एड बॉक्स
किसी चोट या हल्के इमरजेंसी में पेट्रोल पंप पर फर्स्ट एड बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें मरहम-पट्टी और जरूरी दवाइयां होती हैं. ध्यान रखें कि इसमें रखी चीजें एक्सपायर न हों, क्योंकि पेट्रोल पंप मालिकों के लिए इन्हें अपडेट रखना जरूरी है.
5. पानी की सुविधा
पेट्रोल पंप पर पानी पीने की सुविधा भी फ्री होती है. यहां आरओ वाटर या वाटर कूलर का इंतजाम रहता है, जिससे आप ठंडा और साफ पानी पी सकते हैं.
6. वॉशरूम का इस्तेमाल करें
अगर आपको सफर के दौरान वॉशरूम की जरूरत पड़े तो पेट्रोल पंप पर यह सुविधा फ्री में मिलती है. यह सेवा न केवल वाहन चालकों बल्कि आम जनता के लिए भी उपलब्ध होती है.
फ्री सुविधाओं के लिए चार्ज मांगे जाने पर कर सकते हैं शिकायत
बहुत से लोग इन सेवाओं के बारे में नहीं जानते, जिसकी वजह से या तो उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है या वे फालतू पैसे खर्च कर बैठते हैं. पेट्रोल पंप मालिकों के लिए इन सेवाओं को फ्री में उपलब्ध कराना अनिवार्य है, इसलिए अगली बार जब भी पेट्रोल पंप जाएं, तो इन सुविधाओं का पूरा फायदा उठाएं. अगर पेट्रोल पंप पर ये सुविधाएं फ्री नहीं दी जाती हैं और इसके लिए आपसे चार्ज लिया जाता है तो आप पेट्रोलियम कंपनी की वेबसाइट पर विजिट कर इसकी शिकायत भी कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं