भारतीय ऑयल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं और इनके दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. देश के महानगरों में पेट्रोल -डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं, लेकिन देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम में उतार-चढ़ाव हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं.
देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत-
शहर | पेट्रोल | डीज़ल |
---|---|---|
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
मुंबई | 106.31 | 94.27 |
चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
स्रोत : इंडियन ऑयल |
चेक करें पेट्रोल-डीजल का दाम
SMS के जरिए आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.
गौरतलब है कि 21 मई 2022 को केंद्र सरकार ने वाहन ईंधन (पेट्रोल-डीजल) पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी जिसके बाद तेल के दाम कम हो गए थे और अभी तक स्थिर बने हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं