विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2021

कोरोना वैक्सीन अब एकदम आसान : WhatsApp के ज़रिये वैक्सीन स्लॉट करें बुक, यह है तरीका

@MyGov के सीईओ अभिषेक ने व्हाट्सऐप के जरिए स्लॉट बुक करने की पूरी प्रकिया को विस्तार से बताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने बताया कि बुक स्लॉट लिखकर व्हाट्सऐप पर माईगवइंडिया कोरोना हेल्पडेस्क को भेजें. ओटीपी वैरिफाई करें और स्लॉट बुक करने के लिए स्टेप्स फॉलो करें.

कोरोना वैक्सीन अब एकदम आसान : WhatsApp के ज़रिये वैक्सीन स्लॉट करें बुक, यह है तरीका
अब व्हाट्सऐप के जरिए बुक करें कोविड वैक्सीन के लिए स्लॉट
नई दिल्ली:

अब व्हाटसऐप की मदद से भी वैक्सीन स्लॉट की बुकिंग की जा सकती है. इसके लिए व्हाट्सऐप इंक के चीफ एक्जक्यूटिव ऑफिसर विल कैथकार्ट ने ट्वीटर पर लिखा कि हम हेल्थ मिनिस्ट्री और @mygovindia के साथ मिलकर ये वैक्सीन से जुड़ा ये काम करेंगे.अब लोग व्हाट्सऐप के जरिए भी अपना वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं. तरीका भी एकदम आसान है. कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में टीके की 6385298  डोज लगीं और अब तक कुल 58.89 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं. वहीं अब तक कुल 50.93  करोड़ टेस्ट हो चुके हैं.

व्हाटसऐप के जरिए स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया

'Book Slot' लिखकर @MyGovIndia Corona Helpdesk को व्हाटसऐप पर भेजें.
OTP वैरिफाई करें
इसके बाद स्लॉट बुक करने के लिए दिए गए स्टैप्स फॉलो करें - wa.me/919013151515

@MyGov के सीईओ अभिषेक ने व्हाट्सऐप के जरिए स्लॉट बुक करने की पूरी प्रकिया को विस्तार से बताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने बताया कि बुक स्लॉट लिखकर व्हाट्सऐप पर माईगवइंडिया कोरोना हेल्पडेस्क को भेजें. ओटीपी वैरिफाई करें और स्लॉट बुक करने के लिए स्टेप्स फॉलो करें.

अगर आप वैक्सीन लगवा चुके हैं तो आप इस हेल्पलाइन के जरिए अपना सर्टिफिकेट भी डाउनलॉड कर सकते हैं. व्हाट्सऐप के सीईओ विल कैथकार्ट केमुताबिक अभी तक 3 मिलियन लोग व्हाट्सऐप के जरिए अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर चुके हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com