विज्ञापन

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं! 3 साल जेल से लेकर हो सकता है 25000 रुपये तक का जुर्माना

New Traffic Challan Rules In India: सरकार ने नए मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicle Act) के तहत ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने वालों पर ज्यादा जुर्माना लगाने और उनके लिए सजा का प्रावधान किया है. अगर आप अभी तक नए ट्रैफिक नियमों के बारे में नहीं जानते तो चलिए हम बता देते हैं कि कौन सा ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कितना जुर्माना और सजा भुगतनी पड़ सकती है.

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं! 3 साल जेल से लेकर हो सकता है 25000 रुपये तक का जुर्माना
नए ट्रैफिक नियम (New traffic rules) 1 मार्च 2025 से लागू हो चुके हैं. 
नई दिल्ली:

देश में हर दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें से ज्यादातर ट्रैफिक नियमों 9Traffic Rules 2025) का पालन न करने की वजह से होती है. जानते समझते हुए भी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं (Traffic Rule Violation)करते हैं. ऐसे लोग अपने साथ-साथ दूसरों के लिए भी खतरा पैदा करते हैं.सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए अब भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है.

अब ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने वालों पर लगेगा ज्यादा जुर्माना

सरकार ने नए मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicle Act) के तहत ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने वालों पर ज्यादा जुर्माना लगाने और उनके लिए सजा का प्रावधान किया है. नए नियम 1 मार्च 2025 से लागू हो चुके हैं. अगर आप अभी तक नए ट्रैफिक नियमों (New traffic rules) के बारे में नहीं जानते तो चलिए हम बता देते हैं कि कौन सा ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कितना जुर्माना और सजा भुगतनी पड़ सकती है.

शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जुर्माना (Penalty for drunk driving): नशे में गाड़ी चलाने पर पर जहां पहले 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपए तक का जुर्माना लगता था वहीं अब इसे बढ़ाकर 10,000 रुपए का जुर्माना और/या 6 महीने तक जेल की सजा का प्रावधान है. यह गलती दोहराने पर 15,000 रुपये का जुर्माना और 2 साल तक की जेल हो सकती है.

गाड़ी चलाते समय मोबाइल इस्तेमाल करना (Using Mobile While Driving): अगर आप गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते पकड़े जाते हैं, तो नये नियमों के तहत आपको 5,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा. पहले यह जुर्माना 500 रुपये था.

बिना हेलमेट टू व्हीलर चलाना (Riding a two wheeler without a helmet): अगर आप बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं, तो पहले जहां 100 रुपये का जुर्माना देना पडता था, वहीं अब 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा. साथ ही आपके ड्राइविंग लाइसेंस को भी तीन महीने के लिए रद्द किया जा सकता है.

बिना सीट बेल्ट ड्राइव करना (Driving without a seat belt): अगर आप बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चला रहे हैं तो पहले के 100 रुपये की तुलना में अब आपको 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा.

बिना वैलिड लाइसेंस के गाड़ी चलाना (Driving without a valid license): सरकार ने बिना डॉक्यूमेंट के गाड़ी चलाने पर भी जुर्माना बढ़ा दिया है.ड्राइविंग करते समय हमेशा अपना लाइसेंस साथ रखें, नहीं तो पकड़े जाने पर आपको 5000 रुपये का जुर्माना देना होगा.

बिना वैलिड इंश्योरेंस के गाड़ी चलाना (Driving without valid insurance): बिना वैलिड इंश्योरेंस पेपर के गाड़ी चलाने पर अब आपको 2000 रुपए और 3 महीने की जेल या फिर कम्युनिटी सर्विस और दोबारा उल्लंघन करने पर 4000 रुपए का जुर्माना देना होगा.  जबकि पहले 200-400 रुपए का जुर्माना  भरना होता था.

पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के बिना गाड़ी चलाना (Driving without a pollution certificate) : अगर आप बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं तो अब 1000 रुपए के जुर्माने की जगह सीधा 10,000 रुपए का जुर्माना भरना होगा. इसके अलावा कम्युनिटी सर्विस के साथ 6 महीने तक की जेल का भी प्रावधान है.  

ट्रिपल राइडिंग और खतरनाक ड्राइविंग करना (Triple Riding & Dangerous Driving): टू-व्हीलर  पर दो से ज्यादा लोगों को ले जाने पर अब 1,000 रुपये का जुर्माना लगेगा, जबकि लापरवाही से व्हीकल चलाने या रेसिंग करने पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगेगा.

इमरजेंसी व्हीकल्स को रास्ता न देना (Not giving way to emergency vehicles): अगर किसी इमरजेंसी व्हीकल जैसे एंबुलेंस को आप रास्ता नहीं देते हैं तो 10000 रुपए तक का जुर्माना भरना होगा. पहले इस पर 1000 रुपए का जुर्माना था.

सिग्नल जंपिंग और ओवरलोडिंग (Signal Jumping & Overloading): ट्रैफिक सिग्नल जंप करने पर अब 5,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा. जबकि पहले सिग्नल जंप करने पर  500 रुपए का जुर्माना लगता था. ओवरलोडिंग पर भी 10 गुना जुर्माना बढ़ा दिया गया है. ओवरलोडिंग करने पर पहले के 2000 रुपए की तुलना में अब 20,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा.

बाल अपराधी (Juvenile Offenders): व्हीकल चलाते हुए पकड़े गए नाबालिगों को 25,000 रुपये का जुर्माना देना होगा और उन्हें 3 साल की जेल भी हो सकती है. उनके व्हीकल का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा और उन्हें 25 साल की उम्र तक ड्राइविंग लाइसेंस मिलने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.

इसलिए सावधान हो जाए सरकार की ओर से लगाए गए नए नियम सिर्फ आपकी जेब पर ही भारी नहीं पड़ेंगे बल्कि आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. यह नियम आपकी सुरक्षा के लिए ही हैं, उनका पालन करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: