नए साल की शुरुआत में पेंशनधारियों के लिए अच्छी खबर आई है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organisation) यानी ईपीएफओ (EPFO) ने 1 जनवरी 2025 से पेंशन लेने के नियमों (Pension Scheme) में बड़ा बदलाव किया है. EPFO ने केंद्रीय पेंशन भुगतान प्रणाली (Centralised Pension Payment System) लागू कर दी है. सेंट्रल पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) के लागू होने से पेंशन की राशि निकालना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुविधाजनक हो गया है.
78 लाख से अधिक EPS पेंशनर्स को मिलेगा लाभ
CPPS के तहत अब से EPS पेंशनर्स (EPS Pensioners) देश के किसी भी बैंक की किसी भी ब्रांच से अपनी पेंशन की राशि निकाल सकते हैं. इसके लिए किसी एडिशनल वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी. इस बदलाव से 78 लाख से अधिक EPS पेंशनधारियों को लाभ होने की उम्मीद है. पेंशन नियमों में इस बदलाव के बाद लाखों लोगों के लिए पेंशन राशि की निकासी बेहद आसान हो गई है.
क्या है EPS पेंशन?
ईपीएस (कर्मचारी पेंशन स्कीम) पेंशन उन कर्मचारियों को मिलती है जो ईपीएफओ के तहत काम करते हैं. जब कोई कर्मचारी अपने कामकाजी जीवन के बाद रिटायर होता है या काम करते हुए किसी कारणवश अपंग हो जाता है, तो उसे ईपीएस के तहत पेंशन (eps 95 pension) मिलती है. यह पेंशन कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार द्वारा दी जाती है.
कैसे बन सकते हैं इसके पात्र?
किसी भी कर्मचारी को पेंशन पाने के लिए ईपीएफओ के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होता है और उसे कम से कम 10 साल तक योगदान करना पड़ता है. इसके बाद, जब कर्मचारी 58 वर्ष की आयु पूरी कर लेता है, तो उसे पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है. इसके अलावा, यदि कोई कर्मचारी किसी कारणवश अपंग हो जाता है तो उसे भी पेंशन का लाभ मिलता है.
कब-कब निकाल सकते हैं पेंशन?
पेंशनर्स अपनी पेंशन राशि हर महीने निकाल सकते हैं, और इस नए नियम के बाद वे अपनी पेंशन की राशि किसी भी बैंक से प्राप्त कर सकते हैं. पहले इसके लिए पेंशनधारी को केवल एक निर्धारित बैंक से पेंशन प्राप्त करने की सुविधा मिलती थी, लेकिन अब यह विकल्प खोल दिया गया है.
पेंशनधारियों के लिए बड़ी राहत
इस नए बदलाव से पेंशनधारियों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें अपनी पेंशन राशि प्राप्त करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. इस कदम से EPF सदस्यों को बहुत सुविधा होगी और उनका काफी समय भी बचेगा क्योंकि वो किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल पाएंगे.
ये भी पढ़ें- नए साल में EPFO के ये 5 नए नियम होंगे लागू, जानें कर्मचारियों को इन नियमों से क्या होगा फायदा
PF अकाउंट में हर महीने पैसे जमा हो रहे हैं या नहीं? मिनटों में ऐसे कर सकते हैं पता
EPFO: गुड न्यूज...अब PF अकाउंट से विड्रॉल करना होगा आसान, जल्द ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं