Airbag security for bikers: करोड़ों बाइकसवार लोगों के लिए बाजार में एक ऐसी जींस आई है जो उसकी सुरक्षा के लिए खास है. सड़कों पर अकसर देखा गया है कि सबसे ज्यादा घायल और दुर्घटना में हताहत होने वालों में बाइक सवार ज्यादा होते हैं. बाइक सवार को आप टू-व्हीलर के दृष्टिकोण से देख सकते हैं. मामूली से टक्कर भी दौड़ती बाइक पर सवार आदमी के लिए घातक साबित हो जाती है. शरीर के अंगों पर खरोंच लग जाती हैं और कई बार ये खरोच बड़े घाव में तब्दील हो जाती है.
ऐसी दुर्घटना में घायल होने से बचने के लिए बाजार में पहले से कुछ गार्ड्स उपलब्ध हैं जिसका इस्तेमाल बेहद कम लोग करते हैं.
हाथ में ग्लब्स, सिर पर हेलमेट, कोहनी पर गार्ड, घुटनों पर गार्ड लगाकर कई बार शौकीन बाइकर्स को देखा जा सकता है. लेकिन अब इससे कुछ आरामदायक गार्ड कवर बाजार में उतारे जा रहे हैं. इन्हीं में से एक गार्ड है जींस के भीतर पैक एयर बैग.
स्वीडिश कंपनी मोसाइकिल (Mo'Cycle) ने एक ऐसी जींस तैयार की है जो कि एयरबैग फीचर के साथ तैयार की गई है. इस जींस की खासियत यह है कि जैसे ही दुर्घटना होगी इस जींस के भीतर लगाए गए एयरबैग फूल जाएंगे और बाइक सवार को चोट लगने की संभावना भी कम हो जाएगी. एक प्रकार से ये बैग दोहरी सुरक्षा प्रदान करेंगे. एक कोई गंभीर चोट से बचाव और दूसरा किसी प्रकार की रगड़न से सुरक्षित होने का अहसास भी. बता दें कि बाहर से देखने पर यह सामान्य पैंट की भांति ही दिखाई देती है. जानकारी के अनुसार यह एयरबैग गाड़ियों के एयरबैग के समान ही है. एक बार प्रयोग होने के बाद इसे बदलना होगा.
खास बात यह है कि जींस केवल कमर से नीचे के लिए तो है ही साथ ही कंपनी ने फुल बॉडी प्रोटेक्शन के लिए एयरबैग भी तैयार किया है जो गंभीर चोटों से बचाव करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं