विज्ञापन
This Article is From May 19, 2022

LPG Price Hike : आपका बजट बिगाड़ने को और महंगे हो गए कुकिंग गैस सिलेंडर; 1,000 रुपये के पार पहुंचा रेट

LPG Cylinder Price Hiked : रसोई में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी गैस के दाम प्रति सिलेंडर 3.50 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं. ताजा अधिसूचना के हिसाब से अब दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये हो गई है. बता दें कि इस महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में दूसरी बार वृद्धि है.

LPG Price Hike : कुकिंग गैस सिलेंडरों के दामों में आज हो गई वृद्धि. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

अभी कुछ दिनों पहले ही दामों में बढ़ोतरी देखने के बाद आज गुरुवार यानी 19 मई, 2022 गैस सप्लाई कंपनियों ने एक बार फिर से गैस सिलेंडरों के दाम में वृद्धि कर दी है. रसोई में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी गैस के दाम प्रति सिलेंडर 3.50 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं. ताजा अधिसूचना के हिसाब से अब दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये हो गई है. बता दें कि इस महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में दूसरी बार वृद्धि है. राज्य के ईंधन खुदरा विक्रेताओं की कीमत को लेकर जारी एक अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में गैर रियायती 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,003 रुपये हो गयी है. ये नई कीमतें 19 मई की सुबह से लागू हो चुकी हैं.

दिल्ली में जहां 14.2 किलोग्राम के एक सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये पर पहुंची है, वहीं, 19 किलोग्राम के एक सिलेंडर का रेट 2,354 रुपये हो गया है. चार बड़े मेट्रो शहरों में 14.2 किलो का सिलेंडर जहां सबसे ज्यादा महंगा कोलकाता में 1,029 रुपये पर बिक रहा है. वहीं, 19 किलो का सिलेंडर चेन्नई में 2,507 रुपये पर चल रहा है.

Indane के मुताबिक, देश के चार बड़े शहरों में गैस सिलेंडरों की कीमत:

cu7c5skg

इसके पहले 7 मई को प्रति सिलेंडर 50 रुपये की वृद्धि की गयी थी. और 22 मार्च को भी प्रति सिलेंडर कीमतों में इतनी ही वृद्धि की गयी थी. 

बता दें कि 1 मई को गैस सप्लाई कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी की थी. तब हर सिलेंडर पर 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की हुई थी और 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,253 से बढ़कर 2355.50 रुपये हो गई. वहीं, पांच किलो का एलपीजी सिलेंडर 655 रुपये हुआ था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बिहार-यूपी वालों के लिए आई खुशखबरी, दीपावली-छठ पूजा के लिए चलेंगी 12,500 स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग
LPG Price Hike : आपका बजट बिगाड़ने को और महंगे हो गए कुकिंग गैस सिलेंडर; 1,000 रुपये के पार पहुंचा रेट
Jio Freedom Offer: जियो का धमाका ऑफर... नए AirFiber पर 1000 रुपये का इंस्टॉलेशन फ्री
Next Article
Jio Freedom Offer: जियो का धमाका ऑफर... नए AirFiber पर 1000 रुपये का इंस्टॉलेशन फ्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com