
Jio vs Airtel Recharge Plans 2025: आईपीएल शुरू होते ही इसका रोमांच अपने चरम पर है और हर कोई चाहता है कि बिना किसी रुकावट के अपने पसंदीदा मैच देख सके. लेकिन अगर आपका डेटा अचानक खत्म हो जाए तो मजा किरकिरा हो सकता है. खासकर जब आप रोजाना लाइव मैच स्ट्रीमिंग, सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग और दूसरे कामों के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हों.ऐसे में, Jio और Airtel के 3GB डेटा और पूरे 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं.
जियो और एयरटेल अपने यूजर्स को कई सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान ऑफर करती हैं. इसके साथ दोनों ही कंपनियां कई ऑफर्स भी प्रोवाइड करती है. ये मोबाइल रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए हैं जो हर दिन ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं और साथ ही OTT और कॉलिंग का भी मजा लेना चाहते हैं. आइए जानते हैं दोनों प्लान के बारे में और देखते हैं कि कौन-सा ज्यादा फायदेमंद है.
Jio का 3GB डेटा प्लान, 449 रुपये में ढेर सारे बेनिफिट्स
अगर आप जियो यूजर हैं और रोजाना ज्यादा डेटा की जरूरत होती है, तो Jio का 449 रुपये वाला प्लान आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है. इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर दिन 3GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, जिससे आप बिना रुके वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं. इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, रोज़ाना 100 SMS और अनलिमिटेड 5G डेटा का एक्सेस भी दिया जाता है. अगर आप OTT कंटेंट देखने के शौकीन हैं, तो इस प्लान के साथ आपको 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है. यानी, क्रिकेट मैच हो या कोई वेब सीरीज, एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज इस प्लान में मौजूद है.
Airtel का 3GB डेटा प्लान OTT लवर्स के लिए परफेक्ट
अगर आप Airtel यूजर हैं, तो 449 रुपये का यह प्लान आपको भी वही 28 दिनों की वैलिडिटी और रोजाना 3GB हाई-स्पीड डेटा देता है. इसमें भी आपको अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और रोज़ाना 100 SMS की सुविधा मिलती है. लेकिन जो इसे खास बनाता है, वह है Airtel Xstream Play Premium का फ्री एक्सेस, जिसमें आप 22 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का मजा ले सकते हैं. यानी सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, फिल्मों और वेब सीरीज का भी फुल एंटरटेनमेंट पैकेज इस प्लान में मिलता है. इसके अलावा, इसमें भी अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा उठाया जा सकता है, जिससे इंटरनेट की स्पीड को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी.
Jio vs Airtel: कौन सा प्लान बेहतर है?
अगर आप IPL देखने के साथ-साथ OTT कंटेंट का भी भरपूर मजा लेना चाहते हैं, तो Airtel का प्लान आपके लिए बेहतर रहेगा, क्योंकि इसमें 22 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस दिया जाता है. वहीं, अगर आपको खासतौर पर जियो हॉटस्टार का एक्सेस चाहिए और 5G डेटा का ज्यादा फायदा उठाना है, तो Jio का प्लान आपके लिए सही रहेगा. दोनों ही प्लान 449 रुपये में आते हैं और लगभग एक जैसे बेनिफिट्स देते हैं, बस आपको अपनी जरूरत के हिसाब से सही ऑप्शन चुनना होगा. तो अब बिना किसी चिंता के आईपीएल मैचों और अपने फेवरेट कंटेंट का पूरा मजा लीजिए, क्योंकि इंटरनेट खत्म होने की टेंशन अब नहीं रहेगी.
ये भी पढ़ें- Jio का धमाका ऑफर, JioHotstar पर फ्री में IPL 2025 देखने का मौका, जानिए कैसे उठाएं फायदा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं