विज्ञापन

Jio-Airtel ने इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करने वाले यूजर्स के लिए सस्ते वॉयस कॉलिंग और SMS प्लान लॉन्च किए, फटाफट करें रिचार्ज

New Recharge Plans 2025: बता दें कि TRAI के नए नियम के तहत, अब टेलीकॉम कंपनियों को उन ग्राहकों के लिए भी अलग प्रीपेड प्लान पेश करने होंगे, जिन्हें सिर्फ वॉयस कॉलिंग और SMS की जरूरत है, इंटरनेट डेटा की नहीं. इसी नियम का पालन करते हुए, जियो और एयरटेल ने सिर्फ वॉयस कॉलिंग और SMS वाले नए प्लान लॉन्च किए हैं.

Jio-Airtel ने इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करने वाले यूजर्स के लिए सस्ते वॉयस कॉलिंग और SMS प्लान लॉन्च किए, फटाफट करें रिचार्ज
Jio And Airtel Voice And SMS-Only Plans: अगर आपको इंटरनेट नहीं चाहिए और सिर्फ कॉलिंग और SMS की जरूरत है, तो ये प्लान आपके लिए एकदम सही हैं
नई दिल्ली:

Best Mobile Recharge Plans: अगर आप सिर्फ कॉलिंग और SMS के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. जियो और एयरटेल ने खास प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिनमें इंटरनेट डेटा की झंझट नहीं है. यानी अब सिर्फ बातचीत और मैसेजिंग के लिए कम खर्च में बढ़िया प्लान मिलेंगे. 

बता दें कि TRAI के नए नियम के तहत, अब टेलीकॉम कंपनियों को उन ग्राहकों के लिए भी अलग प्रीपेड प्लान पेश करने होंगे, जिन्हें सिर्फ वॉयस कॉलिंग और SMS की जरूरत है, इंटरनेट डेटा की नहीं. इसी नियम का पालन करते हुए, जियो और एयरटेल ने सिर्फ वॉयस कॉलिंग और SMS वाले नए प्लान (Voice, SMS-only prepaid plans in India) लॉन्च किए हैं.

एयरटेल के नए प्लान्स

एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं. पहला प्लान 499 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS मिलेंगे. वहीं, दूसरा प्लान 1,959 रुपये का है, जो पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,600 SMS की सुविधा देता है.

जियो के नए प्लान्स

जियो ने भी बिना इंटरनेट वाले यूजर्स के लिए दो नए प्लान लॉन्च किए हैं. 458 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 1,000 SMS मिलेंगे. वहीं, 1,958 रुपये का प्लान पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,600 SMS के साथ आता है.

क्यों हैं ये प्लान खास?  

अगर आपको इंटरनेट नहीं चाहिए और सिर्फ कॉलिंग और SMS की जरूरत है, तो ये प्लान आपके लिए एकदम सही हैं. कम कीमत, ज्यादा वैलिडिटी और बेहतरीन सुविधा के साथ जियो और एयरटेल ने एक शानदार विकल्प पेश किया है.  तो अगर आपको बस अपनों से बात करनी है और SMS भेजने हैं, तो इन नए प्लान्स को एक बार जरूर चेक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: