शादियों का सीजन चल रहा है और रिश्तेदारों की शादियों में जाने के लिए लोग महीनों पहले ट्रेन की टिकट करा लेते हैं, ताकि उन्हें कन्फर्म सीट मिले. आज भी हर शहर में एयरपोर्ट नहीं हैं, इसलिए ज्यादातर लोगों के लिए अभी भी ट्रेन ही कहीं जाने का सबसे बढ़िया और किफायती तरीका है. कई बार ऐसा होता है कि कन्फर्म टिकट (Confirm Ticket) तो हैं लेकिन किसी कारणवश उस दिन आप ट्रेवल नहीं कर पा रहें हैं और अपनी जगह परिवार के किसी और सदस्य को भेजना चाहते हैं.
ऐसे ज्यादातर लोग अपनी टिकट कैंसिल करा कर दूसरे के नाम पर दोबारा टिकट बुक करते हैं. लेकिन तब कन्फर्म टिकट मिलने का चांस कम होता है. कई बार ऐसा भी हो सकता है कि आज जिस काम के लिए जा रहे थे, उसकी तारीख आगे बढ़ गई. ऐसे हालातों में भी लोग अपनी टिकट कैंसिल कराकर दोबारा से टिकट बुक करते हैं.शायद आपने भी कई बार ऐसा किया होगा. लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है, रेलवे ने आपकी इस समस्या का हल निकाल लिया है. अब आपको अपनी जगह किसी और का नाम बदलवाने या फिर यात्रा की तारीख बदलवाने के लिए अपना टिकट कैंसिल कराने की जरूरत नहीं है.
जान लीजिए टिकट पर नाम बदलवाने की शर्तें (Conditions for changing the name on the ticket)
एक बात जो आपके लिए जानना जरूरी है कि टिकट पर नाम बदलवाने की सुविधा सिर्फ ऑफलाइन टिकट पर ही मिलती है. यानी जो टिकट आपने रिजर्वेशन काउंटर से कराया है उस पर ही यह सुविधा मिलती है. एक और खास बात इस टिकट पर आप सिर्फ अपने करीबी और परिवार वालों के नाम ही अपने नाम की जगह बदलवा सकते हैं.
उदाहरण के तौर पर माता-पिता, भाई-बहन या फिर बेटा-बेटी का नाम आप अपने नाम की जगह बदलवा सकते हैं. अगर स्टूडेंट्स या ऑफिसर्स के किसी ग्रुप ने अपना ग्रुप टिकट कराया है तो इसमें भी नाम बदलने का ऑप्शन मिलता है.
टिकट पर नाम बदलवाने का प्रोसेस (Process to change name on ticket)
1. सबसे पहले आपको रेलवे के टिकट रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा. याद रखिए ट्रेन खुलने के 24 घंटे पहले पहुंचना जरूरी है. इसलिए नजदीकी रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर जाए.
2. फिर टिकट पर नाम बदलवाने के लिए आपको लिखित में आवेदन (apply in writing) देना होगा.
3. अगर टिकट आपके नाम पर है तो काउंटर पर अपनी और जिसके नाम से टिकट कराना है, दोनों की ID देनी होगी.
4. फिर रेलवे अधिकारी सभी जरूरी डॉक्यूमेंट मिलने के बाद टिकट पर नए यात्री का नाम डाल देता है.
टिकट पर जर्नी डेट चेंज कराने का प्रोसेस (Process to change journey date on ticket)
1. अगर आपने ऑफलाइन यानी काउंटर से टिकट खरीदा था तो ट्रेन खुलने के 48 घंटे पहले आपको टिकट लेकर रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा.
2. फिर काउंटर पर अपना ओजिनल टिकट देकर ट्रेवल की डेट पहले करानी है या बाद में उसके लिए एक आवेदन देना होगा.
3. इसके बाद काउंटर पर मौजूद रेलवे कर्मचारी डेट बदलकर आपको दूसरा टिकट देगा.
ऑनलाइन खरीदे गए टिकट पर डेट चेंज या नाम चेंज कराने का सुविधा उपलब्ध नहीं है. एक और जरूरी बात यात्रा की डेट चेंज कराने का ऑप्शन सिर्फ कंफर्म या आरएसी टिकट (RAC Tickets) पर ही मिलता है. यानी तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) पर यह सुविधा नहीं है. ट्रेवल की डेट सिर्फ एक यात्री के लिए एक ही बार चेंज कराई जा सकती है और वह भी अवेलेबिलिटी होने प
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं