विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2023

Commercial Cylinder Price: कमर्शियल सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी, जानिए नया रेट

OMCs (Oil MArketing Companies) ने ATF (Aviation Turbine Fuel) के दामों में भी 1074 रुपये/किलो का इजाफा करने का फैसला किया है. ये बदलाव 1 नवंबर से ही लागू हो जाएगा.

Commercial Cylinder Price: कमर्शियल सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी, जानिए नया रेट
प्रतीकात्मक तस्वीर

Commercial Cylinder Price Hike: कमर्शियल सिलिंडर के दाम में आज से 101.50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. 14.2 kg वाले घरेलू सिलिंडर के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. बीक्यूप्राइम के मुताबिक 19kg वाले इस सिलिंडर की कीमत अब दिल्ली में 1833 रुपये हो गई है. वहीं कोलकाता में 1943 रुपये, मुंबई में 1785 रुपये और चेन्नई में 1999 रुपये में कमर्शियल सिलिंडर मिलेगा.

जेट फ्यूल के दाम भी बढ़े

OMCs (Oil MArketing Companies) ने ATF (Aviation Turbine Fuel) के दामों में भी 1074 रुपये/किलो का इजाफा करने का फैसला किया है. ये बदलाव 1 नवंबर से ही लागू हो जाएगा.

लगातार दूसरे महीने बढ़ीं कमर्शियल सिलिंडर की कीमत

1 नवंबर के पहले 1 अक्टूबर को भी कमर्शियल सिलिंडर की कीमतों में 211 रुपये का जबरदस्त इजाफा हुआ था. तब दिल्ली में कमर्शियल सिलिंडर की कीमत बढ़कर 1731 रुपये, कोलकाता में 1839 रुपये, मुंबई में 1684 रुपये और चेन्नई में 1898 रुपये हो गई थी.

इससे पहले सितंबर की शुरुआत में कमर्शियल सिलिंडर के प्राइस में कटौती से राहत मिली थी. तब अगस्त की तुलना में कीमतों में करीब 158 रुपये की कमी की गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com