विज्ञापन

Income Tax Refund आने में हो रही देरी? जानें कितने दिन में आता है रिफंड, किस वजह से अटक सकता है आपका पैसा

साल 2013-14 में जहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने करीब 83 हजार करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया था, वहीं 2024-25 में यह आंकड़ा 4.76 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है यानी 474% की बढ़त हुई है.

Income Tax Refund आने में हो रही देरी? जानें कितने दिन में आता है रिफंड, किस वजह से अटक सकता है आपका पैसा
Income Tax Return 2025: टैक्सपेयर्स के लिए सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि अब आयकर रिफंड के लिए महीनों इंतजार नहीं करना पड़ता. यह समय घटकर सिर्फ 17 दिन रह गया है.
नई दिल्ली:

क्या आपने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (Income Tax Return Filing) कर दिया है और अब रिफंड का इंतजार कर रहे हैं? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं. इस साल कई टैक्सपेयर्स को बहुत जल्दी रिफंड (Income Tax Refund) मिल गया, लेकिन बड़ी तादाद में लोग अब भी परेशान हैं. हफ्तों बीत चुके हैं, फिर भी पैसा नहीं आया. ऐसे में सवाल उठता है कि रिफंड (Income Tax Refund Delay) आने में कितना समय लगता है? देरी क्यों हो रही है? क्या रिफंड अटक सकता है? और अगर पैसा नहीं आया तो क्या किया जाए?

इस बार सिस्टम पहले से कहीं ज्यादा तेज हुआ है, लेकिन साथ ही टैक्स डिपार्टमेंट की जांच भी ज्यादा सख्त हो गई है. एक ओर आयकर विभाग ने एडवांस टेक्नोलॉजी को अपनाकर रिफंड प्रोसेस (ITR Refund Process) को पहले से कहीं ज्यादा तेज कर दिया है, वहीं, दूसरी ओर बहुत से टैक्सपेयर्स परेशान हैं कि उनका पैसा अब तक क्यों नहीं आया. ऐसे में अगर आप भी इन सवालों से जूझ रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. यहां हम आपको रिफंड से जुड़ी हर जानकारी, हर अपडेट और हर सवालों के जवाब आसान भाषा में देने जा रहे हैं...

अब तक 1.16 करोड़ से ज्यादा ITR फाइल, 1.09 करोड़ रिटर्न्स वेरीफाई

असेसमेंट ईयर 2025–26 के लिए अभी तक 1.16 करोड़ से ज्यादा ITR फाइल हो चुके हैं, जिनमें से 1.09 करोड़ रिटर्न्स को वेरीफाई भी कर दिया गया है. यानी टेक्निकली रिफंड आने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

अब रिफंड में लगते हैं सिर्फ 17 दिन, पहले लगते थे 3 महीने

टैक्सपेयर्स के लिए सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि अब आयकर रिफंड के लिए महीनों इंतजार नहीं करना पड़ता. साल 2013 में जहां औसतन 93 दिन लगते थे, वहीं अब 2024 में यह समय घटकर सिर्फ 17 दिन रह गया है. यह बदलाव आयकर विभाग की डिजिटल पहल, ऑटोमेशन और ट्रासपेरेंट सिस्टम के कारण संभव हो पाया है.

e-filing पोर्टल पर प्री-फिल्ड रिटर्न, रियल टाइम TDS एडजस्टमेंट, ऑटो प्रोसेसिंग और ऑनलाइन शिकायत समाधान जैसी सुविधाओं ने इस प्रक्रिया को पहले से कई गुना बेहतर बना दिया है.

टैक्सपेयर्स क्यों हैं परेशान ? क्यों अटक रहे हैं रिफंड?

इसके बावजूद , बहुत से टैक्सपेयर्स सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं कि उन्होंने रिटर्न फाइल कर दिया, वेरीफिकेशन भी पूरा कर लिया, लेकिन 3 से 4 हफ्ते बाद भी पैसा नहीं आया. इसकी एक बड़ी वजह है इस बार विभाग की सख्त जांच प्रक्रिया.इस साल सिर्फ चालू साल के रिटर्न ही नहीं, पुराने रिटर्न्स की भी स्क्रूटनी हो रही है. यानी आयकर विभाग रिटर्न की बारीकी से जांच कर रहा है ताकि गलत या फर्जी क्लेम रोके जा सकें. इससे उन टैक्सपेयर्स को थोड़ी देरी का सामना करना पड़ रहा है जिनके रिटर्न में कुछ भी संदेहजनक है या दस्तावेजों की पुष्टि में समय लग रहा है.

रिफंड स्टेटस कैसे चेक करें और शिकायत कैसे करें?

अगर आपने ITR फाइल कर दिया है और ई-वेरिफिकेशन भी पूरा हो गया है, फिर भी पैसा नहीं आया, तो सबसे पहले इनकम टैक्स पोर्टल पर लॉग इन करें. वहां “View Filed Returns” या “Refund/Demand Status” सेक्शन में जाकर अपने रिफंड की स्थिति देख सकते हैं.

अगर आपका बैंक खाता पोर्टल से लिंक और प्री-वैलिडेटेड है  और सब सही है फिर भी रिफंड नहीं आया है, तो आप “e-Nivaran” सुविधा के ज़रिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर मामला CPC (Centralized Processing Centre) या अपने क्षेत्र के असेसिंग ऑफिसर तक भी भेजा जा सकता है.

अगर रिफंड देर से आए तो मिलेगा ब्याज 

टैक्सपेयर्स को राहत देने वाली एक और बात यह है कि अगर विभाग तय समय के बाद रिफंड देता है, तो इनकम टैक्स एक्ट की धारा 244A के तहत उस पर ब्याज देने का प्रावधान है. यानी पैसा देर से मिलेगा तो उस पर थोड़ी कमाई भी होगी.

रिफंड सिस्टम पहले से हुआ बेहतर

साल 2013-14 में जहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने करीब 83 हजार करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया था, वहीं 2024-25 में यह आंकड़ा 4.76 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है यानी 474% की बढ़त.इसी तरह टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या 3.8 करोड़ से बढ़कर 8.89 करोड़ हो गई है और कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन भी 274% बढ़कर 27 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

अगर आपका रिफंड आ गया है और अगर अब भी इंतजार कर रहे हैं तो परेशान न हों. सिस्टम अब पहले से ज्यादा तेज है लेकिन जांच की सख्ती के कारण थोड़ी देर हो सकती है. आप पोर्टल पर जाकर स्टेटस चेक करें, जरूरत पड़े तो शिकायत दर्ज करें, और अपने डॉक्युमेंट्स में कोई कमी न छोड़ें . इ सब े बाद आपका रिफंड जरूर आएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com