
UPI Payment: पहले कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि एक वक्त ऐसा आएगा जब खरीदारी के लिए कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी बस अपना मोबाइल साथ में रखना ही काफी होगा. आज यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की मदद से आप आसानी से डिजिटल पेमेंट (Digital Payments) कर सकते हैं. चाहें 30 रुपये का छोटा पेमेंट करना हो या 30 हजार जैसा कोई बड़ा पेमेंट आप अपने फोन से कर सकते हैं.
यहां तक कि किसी को पैसे भेजने हो तो भी स्मार्टफोन से ये काम सेकेंडों में किया जा सकता है. इसके लिए आपको बस एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या UPI ID की जरूरत होगी.
बिना डेबिट कार्ड भी सेट कर सकते हैं UPI PIN?
हर UPI ट्रांजैक्शन के लिए, आपको अपना UPI पिन एंटर करना होता है. इसलिए इस पिन को किसी के साथ शेयर न करें और न ही कहीं लिख कर रखें. ये सेफ्टी के लिहाज से बहुत जरूरी है. अगर आपका फोन कहीं खो जाए या गलत हाथों में पड़ जाए तो भी कोई व्यक्ति बिना सही पिन डाले ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएगा. ज्यादातर लोग UPI पिन सेट करने के लिए डेबिट कार्ड (Debit Card) का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आप इसे बिना डेबिट कार्ड (Set UPI PIN Without Debit Card) के भी सेट कर सकते हैं.
आधार कार्ड की मदद से UPI पिन कैसे सेट करें?
यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India - NPCI) ने UPI पिन सेट करने के लिए दो ऑप्शन दिए हैं: एक है डेबिट कार्ड का मेथड जो आप जानते हैं और दूसरा है आधार कार्ड. आज हम आपको बताएंगे कि आप बिना डेबिट कार्ड के आधार कार्ड की मदद से अपना पिन कैसे सेट कर सकते हैं.
आधार के जरिए UPI पिन सेट (Set UPI PIN with Aadhaar card) करने के लिए जरूरी है कि आपका फोन नंबर (Phone Number) आपके आधार नंबर से लिंक होना चाहिए. इसके अलावा आपका वही मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ भी रजिस्टर्ड होना चाहिए. कहने का मतलब है कि अगर आपके बैंक और आधार कार्ड (Aadhar card) में आपका एक ही मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो फिर आप इसकी मदद से UPI पिन सेट नहीं कर पाएंगे.
बिना डेबिट कार्ड के UPI पिन सेट करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस:
- स्टेप 1- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर UPI ऐप ओपन करें और फिर अपनी बैंक डिटेल एंटर करें.
- स्टेप 2 - अब UPI पिन सेट करने का ऑप्शन सेलेक्ट करें.
- स्टेप 3 - ऐसा करने पर आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे, डेबिट कार्ड और आधार OTP. उनमें से आधार वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- स्टेप 4 - अब वेरिफिकेशन के लिए अपने आधार नंबर के पहले छह नंबर एंटर करें.
- स्टेप 5 - आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (One-Time Password) रिसीव होगा, उसे एंटर करें.
- स्टेप 6 - OTP वेरीफाई होने के बाद आपसे UPI पिन क्रिएट करने के लिए कहा जाएगा.
UPI पिन को समय-समय पर बदलते रहना जरूरी
इस तरह ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप बिना डेबिट कार्ड के भी आसानी से अपना UPI पिन सेट कर सकते हैं. लेकिन याद रहे सुरक्षा के लिहाज से अपने UPI पिन को समय-समय पर बदलते रहना सही होता है. इसलिए अगर आप भी पेमेंट करने के लिए अक्सर UPI का इस्तेमाल करते हैं तो समय-समय पर इसके पिन को बदलते रहें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं