विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2023

VIDEO: गुजरात के एक रेलवे स्टेशन पर कथित तौर पर लगा ऐसा साइनबोर्ड मच गया है बवाल

इस बोर्ड में जय श्रीराम लिख कर लाइट के साथ चल रहा है. साथ ही हिंदू धर्म से जुड़ी कुछ और बातें संस्कृत में इस बोर्ड में चल रही है. जैसे एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम, धर्मो रक्षति रक्षित: लिखा हुआ आ रहा है.

VIDEO: गुजरात के एक रेलवे स्टेशन पर कथित तौर पर लगा ऐसा साइनबोर्ड मच गया है बवाल
सूरत रेलवे स्टेशन पर लगे साइनबोर्ड पर सवाल.
नई दिल्ली:

भारतीय रेल (Indian railways) देश में करोड़ों आम लोगों की जरूरत का हिस्सा है. आम नागरिक रेलवे (Indian Rail) की सेवा का प्रयोग कर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाता है. रेलवे का नेटवर्क भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और सुविधाओं पर खासा ध्यान दिया जा रहा है. देश में नई ट्रेनों और नई डिजाइन वाली ट्रेनों (Vande Bharat Express) का संचालन आरंभ किया गया है. बुलेट ट्रेन (Bullet Train in India) की तैयारी चल रही है. कई स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है. नई सुविधाओँ से लैस स्टेशनों को तैयार किया जा रहा है. 

ऐसे ही एक स्टेशन और तैयार किया गया है. वह है गुजरात (Gujarat Railway Station) का सूरत रेलवे स्टेशन (Surat Railway Station). यहां पर भी काफी कुछ नया किया गया है. ट्वीटर पर किए गए एक ट्वीट में दावा किया जा रहा है कि इस स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही से जुड़ा एक साइनबोर्ड लगाया गया है. इस साइनबोर्ड के ऊपर एक छोटा सा बोर्ड और लगा है. इस बोर्ड में जय श्रीराम लिख कर लाइट के साथ चल रहा है. साथ ही हिंदू धर्म से जुड़ी कुछ और बातें संस्कृत में इस बोर्ड में चल रही है. जैसे एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम, धर्मो रक्षति रक्षित: लिखा हुआ आ रहा है. यह बोर्ड प्लेटफॉर्म में एंट्री से पहले लगा हुआ है. 

अब इस पर कुछ लोगों ने ट्वीटर पर आपत्ति की है. उनका कहना है कि देश सेकुलर और देश में संविधान चलता है. इस प्रकार के कुछ लोगों के ट्वीट के विरोध में भी ट्वीट होने लगे हैं. ऐसे में लोगों को कहना है देश सैकड़ों प्लेटफॉर्म पर मजार भी हैं जिन्हें हटा दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही लोगों ने ऐसी तस्वीरें भी साझा की हैं जो रेलवे स्टेशनों और पटरियों पर बैठकर नमाज अदा कर रहे लोगों की हैं. कुछ लोगों का कहना है कि यह स्टेशन के बाहर लगाया गया है और यह विज्ञापनदाता की मर्जी से लिखा गया है. इसका रेलवे से कोई लेना देना नहीं है. कुछ लोग इसमें एयरपोर्टों (किस एयरपोर्ट पर इसकी जानकारी नहीं दी गई है) पर दी गई नमाज के लिए जगह पर भी आपत्ति दर्ज करवा रहे हैं. कुछ लोगों ने सड़कों पर पढ़ी जाने वाली नमाज का मुद्दा भी उठा लिया है. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि खैर कोई भी बात हो देश के लोगों को आपसी समझ और सामन्जस्यता के साथ रहना चाहिए ताकि देश के प्रगति के पथ पर आगे चलता जाए. (ट्विटर पर किए गए )
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com