विज्ञापन

Gold Price Today: आज सोना-चांदी महंगा हुआ या सस्ता, खरीदारी से पहले फटाफट चेक करें ताजा भाव

Gold And Silver Rate Today on March 26, 2025: अगर आप सोना या चांदी खरीदने का सोच रहे हैं इससे पहले जान लें कि आज आपके शहर में सोने का ताजा रेट क्या है.

Gold Price Today: आज सोना-चांदी महंगा हुआ या सस्ता, खरीदारी से पहले फटाफट चेक करें ताजा भाव
Gold Rate In India Today, March 26: हाल ही में दिल्ली में सोने की कीमतें 91,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई थीं.
नई दिल्ली:

Gold, Silver Prices Today: भारत में सोने की कीमतों (Gold Price in India) में तेजी जारी है. इंडिया बुलियन एसोसिएशन (India Bullion Association) के अनुसार, आद यानी 26 मार्च की सुबह 6:45 बजे तक सोने का दाम 88,010 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. ऐसे में अगर आप सोना या चांदी खरीदने का सोच रहे हैं इससे पहले जान लें कि आज आपके शहर में सोने का ताजा रेट क्या है. देश के अलग-अलग शहरों में सोने के रेट इस प्रकार हैं:

  • दिल्ली में सोने का भाव (Delhi Gold Price) 87,700 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • मुंबई में सोने का भाव (Mumbai Gold Price) 87,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • कोलकाता में सोने का भाव (Kolkata Gold Price) 87,730 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • बेंगलुरु में सोने का भाव (Bengaluru Gold Price) 87,920 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • चेन्नई  में सोने का भाव (Chennai Gold Price) 88,110 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम?

हाल ही में दिल्ली में सोने की कीमतें 91,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई थीं. इसकी कई वजहें हैं... जैसे शादी सीजन में ज्वैलर्स की बढ़ती खरीदारी,मध्य पूर्व (Middle East) में बढ़ते तनाव और अमेरिकी अर्थव्यवस्था (US Economic Slowdown) की अनिश्चितता है, जिससे निवेशक सेफ-हेवन एसेट्स (Safe Haven Assets) की ओर रुख कर रहे हैं.

ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतें (Gold Price Today)

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) के अनुसार, स्पॉट गोल्ड (Spot Gold) का दाम $3,016 प्रति औंस दर्ज किया गया. 14 मार्च को पहली बार सोने की कीमत $3,000 प्रति औंस पार कर गई थी. इसकी प्रमुख वजह सेंट्रल बैंक की बढ़ी हुई खरीदारी,मध्य पूर्व और यूक्रेन में जारी भू-राजनीतिक तनाव के साथ -साथ अर्थव्यवस्था की कमजोर स्थिति और महंगाई है.

ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की रिपोर्ट के अनुसार, Macquarie Group ने अनुमान लगाया है कि सोने की कीमत $3,500 प्रति औंस तक जा सकती है.

आज चांदी की कीमतें (Silver Price Today)

चांदी (Silver Price) की कीमतें भी रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई हैं. यह 99,470  रुपये प्रति किलोग्राम (सुबह 6:45 बजे तक) पर है.

क्या सोना और चांदी में निवेश सही रहेगा?

अगर आप निवेश (Investment in Gold & Silver) करने की सोच रहे हैं, तो यह समय सही हो सकता है.एक्सपर्ट के मुताबिक, आने वाले महीनों में सोने और चांदी की कीमतों में और वृद्धि हो सकती है.गोल्ड ETF (Gold Exchange Traded Funds), गोल्ड बॉन्ड (Gold Bonds) और फिजिकल गोल्ड (Physical Gold) में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: